कार

मारूति ने लॉन्च की 27.62 का माइलेज देने वाली सिलेरियो डीजल

सबसे छोटे डीजल
इंजन वाली यह भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल कार भी है

जयपुरJun 03, 2015 / 02:54 pm

Rakesh Mishra

Maruti Celerio Diesel

नई दिल्ली। देश की यात्री कार वर्ग की अग्रणी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपने लोकप्रिय मॉडल सेलेरियो का डीजल संस्करण बाजार में पेश किया है, जिसकी दिल्ली में कीमत चार लाख 65 हजार 393 रूपए से पांच लाख 71 हजार 484 रूपए तक (एक्स शो रूम) है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीनिची आयूकावा ने सेलेरियों को डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारते हुए कहा कि यह सबसे अधिक ईंधन किफायती कार है। कंपनी का दावा है कि डीडी आईएस 125 इंजन वाली डीजल सेलेरियो एक लीटर ईंधन में 27.62 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। मारूति ने अपने पहले डीजल इंजन वाली कार का इसी के साथ ग्लोबल लाँच भी किया है।

आयूकावा ने बताया कि यह पहला डीजल इंजन है, जिसे सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने विकसित किया है। उन्होंने कहा कि सेलेरियो का डीजल संस्करण उतारे जाने के बाद तीन सबसे ईंधन किफायती मॉडल मारूति के हो गए हैं। सेलेरियो डीजल के अलावा डिजायर (डी) और प्रीमियम सेडान सियाज (डी) दो अन्य सबसे ईंधन किफायती मॉडल हैं। मारूति ने पिछले साल फरवरी में सेलेरियो को बाजार में उतारा था और अब तक 95 हजार से अधिक इस मॉडल की कार बेच चुकी है। इसमें करीब एक तिहाई संख्या ऑटो गियर शिफ्ट की है।

आयूकावा ने बताया कि “मेड इन इंडिया” और “मेड फॉर इंडिया” के तहत मारूति सुजुकी और उसके उपकरण आपूर्तिकर्ताओं ने मिलकर डीडीआईएस 125 को विकसित करने पर कुल मिलाकर 900 करोड़ रूपए का निवेश किया है और कार बनाने में अब 97 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी पूर्जे इस्तेमाल किए जाते हैं। छह रंगों में उतारे गए सेलेरियो के डीजल इंजन वाले एलडीआई वाले मॉडल की कीमत 465393 रूपए है। सेलेरियो बीडीआई की कीमत 495415 रूपए और सेलेरियो जेडडीआई का दाम 525442 रूपए है। सेलेरियो जेडडीआई (ऑप्शनल) कीमत 571484 रूपए है।

Hindi News / Automobile / Car / मारूति ने लॉन्च की 27.62 का माइलेज देने वाली सिलेरियो डीजल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.