कार

धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई मारुति की ये कार, माइलेज 32 और कीमत सिर्फ 4.31 लाख

नए सेफ्टी फीचर से लैस हुई celerio
कीमत में हुआ इजाफा
मकैनिकली नहीं हुआ कोई बदलाव

Apr 05, 2019 / 11:01 am

Pragati Bajpai

धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई मारुति की ये कार, माइलेज 32 और कीमत सिर्फ 4.31 लाख

नई दिल्ली: अप्रैल से देश भर में नए सेफ्टी नार्म्स लागू हो रहे हैं जिसके चलते सभी कंपनियां ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने-अपने प्रोडक्ट्स को अपडेट करने में लगी हैं। मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ) ने अब अपनी पापुलर कार celerio 2019 और celerio x को लॉन्च कर दिया है। दोनो ही मॉडल्स को लेटेस्ट सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है।

मारुति की इन कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, देखें पूरी लिस्ट

ये हुए हैं बदलाव-

नई Celerio में ABS सिस्टम के अलावा ड्राइविंग साइड एयर बैग, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट मॉनीटर्स और रियर एंड में पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं।

यहां आपको बता दें कि कार में मकैनिकली कोई भी चेंज नहीं है। दोनों ही नए मॉडल्स 3 सिलिंडर, 988cc पेट्रोल इंजन से लैस हैं। जो 67bhp और 90Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इन दोनों कारों में 5 स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स दिया गया है। इसलिए उम्मीद है कि नए मॉडल्स भी 23-32 किलोमीटर का माइलेज देंगे।

Yamaha MT 15 की बिक्री हुई शुरू, पेमेंट करते ही घर ले जा सकेंगे बाइक

कीमत में हुआ इजाफा- नए सेफ्टी फीचर्स के जुड़ने के बाद कार की कीमत में जरूर इजाफा हुआ है। नई Celerio की कीमत में 3,000 से 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। वहीं Celerio X की कीमत में 4,000 रुपये से 15,000 रुपए का इजाफा हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी Celerio के CNG वेरियंट्स में की गई है। VXI वेरियंट की कीमत 15,000 और VXI(O) की कीमत में 7,000 रुपये का इजाफा किया गया है। कीमतों में बढ़ोत्तरी होने के बाद नई Celerio की शुरुआती कीमत 4.31 लाख (एक्स शोरूम) और Celerio X (एक्स शोरूम) का शुरुआती कीमत 4.80 लाख रूपए हो गई है।

Hindi News / Automobile / Car / धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई मारुति की ये कार, माइलेज 32 और कीमत सिर्फ 4.31 लाख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.