कार | जून में बिक्री |
Maruti Baleno | 13689 यूनिट्स |
Hyundai i20 | 9,271 |
Glanza | 1919 यूनिट्स |
मारुति बलेनो ( Maruti Baleno ) को इसलिए पसंद करते हैं लोग-
नंबरों से साफ है कि बलेनो लोगों को पसंद आ रही है लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये बेहद दिलचस्प है। दरअसल मारुति के ब्रांड के अलावा इस हैचबैक कार के फीचर्स ऐसे हैं जो बाकी कारों के सामने इस बेहतर बनाते हैं । 2015 में लॉन्च हुई इस कार का मारुति ने हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया । चलिए आपको बताते हैं इस कार की वो खिसयत जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं। नई बलेनो दो नए कलर्स, फीनिक्स रेड और मैग्मा ग्रे में पेश की गई है। वहीं लुक्स की बात करें तो बलेनो में नया फ्रंट बंपर, 3-डी डिजाइन वाली ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं, जो इसे बेहद खास बनाती है। फेसलिफ्ट बलेनो में नए ड्युअल-टोन 16-इंच अलॉय वील्ज हैं।
Suzuki ने भारत में लॉन्च की नई Gixxer,देखें वीडियो
सेफ्टी फाचर्स में भी अव्वल-लुक्स ही नहीं सेफ्टी में भी बलेनो बेहद शानदार है । सेफ्टी के लिए इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्युअल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर्स सीट बेल्ट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं यानी ये फीचर्स सभी वेरियंट्स में मिलेंगे।
इंजन- फेसलिफ्ट बलेनो के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.3-लीटर वाला है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।
RBI के रास्ते पर SBI, फंड ट्रांसफर पर नहीं देना होगा चार्ज जानें बिजनेस की trending खबरें
कीमत- नई बलेनो के पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 5.4 लाख से 7.45 लाख रुपये के बीच है।