कार

Maruti Baleno का जलवा बरकरार, Hyundai i20 और Glanza को पछाड़ बनी लोगों की पसंद

Maruti Baleno है लोगों की पहली पसंद
hyundai i 20 और ग्लैंजा से ज्यादा है बलेनो की डिमांड

Jul 15, 2019 / 12:27 pm

Pragati Bajpai

Maruti Baleno का जलवा बरकरार, Hyundai i20 और Glanza को पछाड़ बनी लोगों की पसंद

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल सेक्टर फिलहाल मंदी के दौर से गुजर रहा है कारों की बिक्री लगातार घट रही है, लेकिन मंदी के माहौल में भी मारुति का जलवा बरकरार है जहां एक ओर जून के महीने में मारुति ऑल्टो ( Maruti Alto ) लोगों की पहली पसंद बनी वहीं मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ( maruti baleno ) भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है। Baleno इस महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में नंबर 4 पर है लेकिन खास बात ये है कि Baleno ने इस रेस में अपनी प्रतिद्वंदी Hyundai i20 और अपने ही नए अवतार Toyota Glanza को पछाड़ दिया है। यानि लोग टोयोटा बैज के सामने मारुति बैज वाली बलेनो को ज्यादा तरजीह दे रही हैं।
एथनॉल से चलेगी TVS की नई बाइक, कीमत मात्र 1.20 लाख रुपए

जून में ये रहा आंकड़ा-

जून के महीने में Maruti Baleno की 13689 यूनिट्स बिकीं वहीं Hyundai i20 की 9,271 और Glanza की 1919 यूनिट्स ही बिकीं है।
कारजून में बिक्री
Maruti Baleno13689 यूनिट्स
Hyundai i209,271
Glanza1919 यूनिट्स

मारुति बलेनो ( Maruti Baleno ) को इसलिए पसंद करते हैं लोग-

नंबरों से साफ है कि बलेनो लोगों को पसंद आ रही है लेकिन इसके पीछे वजह क्या है ये बेहद दिलचस्प है। दरअसल मारुति के ब्रांड के अलावा इस हैचबैक कार के फीचर्स ऐसे हैं जो बाकी कारों के सामने इस बेहतर बनाते हैं । 2015 में लॉन्च हुई इस कार का मारुति ने हाल ही में फेसलिफ्ट वर्जन पेश किया । चलिए आपको बताते हैं इस कार की वो खिसयत जिसकी वजह से लोग इसे पसंद करते हैं। नई बलेनो दो नए कलर्स, फीनिक्स रेड और मैग्मा ग्रे में पेश की गई है। वहीं लुक्स की बात करें तो बलेनो में नया फ्रंट बंपर, 3-डी डिजाइन वाली ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दी गई हैं, जो इसे बेहद खास बनाती है। फेसलिफ्ट बलेनो में नए ड्युअल-टोन 16-इंच अलॉय वील्ज हैं।

Suzuki ने भारत में लॉन्च की नई Gixxer,देखें वीडियो

सेफ्टी फाचर्स में भी अव्वल-

लुक्स ही नहीं सेफ्टी में भी बलेनो बेहद शानदार है । सेफ्टी के लिए इस कार में ईबीडी के साथ एबीएस, ड्युअल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, रिमाइंडर के साथ प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर्स सीट बेल्ट्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं यानी ये फीचर्स सभी वेरियंट्स में मिलेंगे।

इंजन- फेसलिफ्ट बलेनो के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 83hp का पावर जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.3-लीटर वाला है, जो 75hp का पावर जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस हैं। पेट्रोल इंजन में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

RBI के रास्ते पर SBI, फंड ट्रांसफर पर नहीं देना होगा चार्ज जानें बिजनेस की trending खबरें

कीमत- नई बलेनो के पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन की कीमत 5.4 लाख से 7.45 लाख रुपये के बीच है।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Baleno का जलवा बरकरार, Hyundai i20 और Glanza को पछाड़ बनी लोगों की पसंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.