कार

Hyundai Creta को खरीदनें का बना रहे हैं प्लान, तो करें इंतजार! आ रही है Maruti की नई SUV, जानें इससे जुड़ी 3 खास बातें

अफवाहों पर विश्वास करें तो इस मिड साइज SUV में मिलने वाली मोटर हाइब्रिड तकनीक से भी लैस हो सकती है, जो इस कार को बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी।

Mar 16, 2022 / 10:49 am

Bhavana Chaudhary

Maruti SUV ( प्रतिकात्मक तस्वीर)

Maruti SUV Launch Update : देश के सब-कॉमपैक्ट SUV सेगमेंट में लंबे समय से नंबर एक पर काबिज हुंडई क्रेटा ग्राहकों की लोकप्रिय कार है, लेकिन अब लगता है, कि मारुति और टोयोटा ने मिलकर क्रेटा की लोकप्रियता को ग्रहण लगाने की ठान ली है। दरअसल, मारुति सुजुकी और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एक नई मिड-साइज एसयूवी पर काम कर रही हैं। इस एसयूवी को क्रमशः ‘Maruti YFG’ और ‘Toyota D22’ कोडनेम दिया गया है। जिसकी हाल ही में टेस्टिंग की तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा रही हैं।

 

Maruti और Toyota की नई मिड-साइज़ SUV की पहली स्पाई इमेज में इस कार के डिजाइन से जुड़ी कुछ जानकारी जरूर सामने आई हैं, और अपने इस लेख में हम आपके लिए लेकर आएं हैं, इस नई मिड साइज एसयेवी से जुड़ी 3 खास बातें :


DNGA प्लेटफॉर्म

दोनों एसयूवी डीएनजीए (Daihatsu New Global Architecture) मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगी, जिसमें नई अंडरबॉडी और सस्पेंशन शामिल है। इस प्लेटफार्म के चलते यह कार न केवल मजबूत बॉडी से लैस होगी। बल्कि इसका वजन भी कम होगा। बता दें, इस प्लेटफॉर्म को विशेष रूप से उभरते बाजारों के लिए बनाया गया है। कार की स्पाई इमेज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है, कि इसमें मारुति के स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ ए-क्रॉस प्रेरित एलईडी डीआरएल और अपडेटेड बलेनो के समान एक नया ग्रिल दिया जाएगा। अन्य डिज़ाइन बिट्स में अलॉय व्हील, टर्न इंडिकेटर माउंटेड ओआरवीएम और एक हाई ग्राउंड क्लीयरेंस (लगभग 200 मिमी) दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें : Tata Punch से लेकर Nexon और Safari तक खरीदनें के लिए अब चुकानी होगी ज्यादा रकम, कंपनी ने कीमत में किया इजाफा



 


इंजन, पॉवर और लॉन्च पर अपडेट

वहीं अभी तक नई मारुति, टोयोटा मिड-साइज़ एसयूवी के इंटीरियर पर कोई अपडेट नहीं है, हालांकि, उम्मीद है, कि दोनों मॉडलों में बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई मारुति मिड-साइज एसयूवी में Maruti Suzuki का 1.5L K15B नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो 104bhp की पॉवर और 138Nm का टॉर्क जेपरेट करता है।

 

 

ये भी पढ़ें : Maruti Baleno खरीदें या Toyota Glanza मिनटों में लें अपने इस सवाल का जवाब और घर ले जाएं बेस्ट कार

 


हालांकि अफवाहों पर विश्वास करें तो यह मोटर मजबूत हाइब्रिड तकनीक से भी लैस हो सकती है, जो इस कार को बेहतर माइलेज देने में सक्षम होगी। भारतीय बाजार में इस कार को साल 2022 के अंत तक लॉनच किया जा सकता है।

 

 

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai Creta को खरीदनें का बना रहे हैं प्लान, तो करें इंतजार! आ रही है Maruti की नई SUV, जानें इससे जुड़ी 3 खास बातें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.