टीजर में दिखाई गई एसयूवी को ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ के रूप में पेश किया गया है, और ये 3 नई इलेक्ट्रिक एसयूवी जुलाई 2022 में अपनी वैश्विक शुरुआत करेंगी। टीज़र वीडियो में दिखाए गए तीन मॉडल एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक मिड साइज एसयूवी और एक बिल्कुल नई एसयूवी कूप दिखाते हैं। माना जा रहा है, कि नए मॉडल नए ‘Born Electric’ ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किए जाएंगे। टीजर के साथ ज्यादा कुछ खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसमें कहा गया कि “बॉर्न इलेक्ट्रिक वाहनों की नई दुनिया में आपका स्वागत है।”
XUV 900 पर क्या है अपडेट
रिपोर्ट पर विश्वास करें तो पेश की गई नई कूप एसयूवी ब्रांड की आगामी XUV900 हो सकती है। उम्मीद है कि नई XUV900 को पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक सहित कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। वहीं इस कार के ICE मॉडल के प्लेटफॉर्म और मैकेनिक्स को नई XUV700 के साथ साझा किया जाएगा।
पिछली रिपोर्टों से पता चलता है कि महिंद्रा XUV900 ब्रांड के ट्विन-स्क्रॉल टर्बो mHawk डीजल इंजन का उपयोग करेगी, जो लगभग 210bhp का उत्पादन करने की उम्मीद है, और इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर शामिल होगा। वहीं पेट्रोल वर्जन में मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : Ford की भारत वापसी! PLI Scheme के तहत कंपनी कर सकती है भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण
कब आएगी XUV900
Mahindra XUV900 SUV Coupe का प्रोडक्शन वर्जन 2024 में आने की संभावना है। वहीं कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक XUV700 और नई XUV500 को भी तैयार कर रही है। हालांकि कंपनी ने इन अपकमिंग वाहनों को लेकर अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।