महिंद्रा की इस कार ने कर दिखाया “कारनामा”
महिंद्रा की जिस कार ने निर्यात के मामले में यह कारनामा कर दिखाया है उसका नाम XUV300 है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा। महिंद्रा की इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी ने ही निर्यात में 6800% का इजाफा दर्ज किया है।
इस देश में मोटरसाइकिल चलाना पड़ सकता है आपकी जेब पर भारी, जानिए कारण
बनाया नया रिकॉर्ड
Mahindra XUV300 ने सितंबर 2021 में सिर्फ 3 यूनिट्स ही निर्यात की थी। पर पिछले महीने यानि की सितंबर 2022 में कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की 207 यूनिट्स दूसरे देशों में निर्यात की। यानि की 204 यूनिट्स ज़्यादा। ऐसे में ईयर-टू-ईयर बेसिस पर कंपनी को इस कार किए निर्यात पर 6800% का इजाफा हुआ है, जो एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी कार के निर्यात में इतना ज़्यादा इजाफा देखने को नहीं मिला है। इससे कंपनी भी काफी उत्साहित है।
बेस्ट सेलिंग में से एक
Mahindra XUV300 देश की बेस्ट सेलिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। बेहतरीन डिज़ाइन, शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाली इस कार को अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं, तो इसकी 8.41-14.07 लाख रुपये के बीच है।