कार

धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, 26000 लोगों ने किया बुक

महिन्द्रा एक्सयूवी 300 का धमाका
26 हजार से ज्यादा लोगों ने किया बुक
टॉप वेरिएंट है लोगों की पहली पसंद

May 08, 2019 / 11:21 am

Pragati Bajpai

धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, 26000 लोगों ने किया बुक

नई दिल्ली: महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ( mahindra and mahindra ) की हाल ही में लॉन्च हुई xuv300 को लोगों से अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। महिन्द्रा ने घोषणा की है कि उनकी xuv300 को अब तक 26000 से ज्यादा लोग बुक कर चुके हैं। अप्रैल 2019 में यह मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट suv बन गई है।

कमाल का है स्टीलबर्ड का ये हेलमेट, लगाना न पसंद करने वाले भी इसे खरीदना चाहेंगे

आपको बता दें कि इसके टॉप एंड वेरिएंट की डिमांड लोगों के बीच ज्यादा है। ओवरऑल बुकिंग में टॉप-एंड वेरियंट की हिस्सेदारी 70 फीसदी है। इसके अलाव लोग इसके पेट्रोल वेरिएंट को ज्यादा तरजीह दे रहे हैं। 14 फरवरी 2019 को लॉन्च हुई महिंद्रा XUV300 को पहले महीने में 13,000 बुकिंग मिली थीं।

फीचर्स और इंजन- फीचर्स की बात करें तो XUV300 में हीटेड विंग मिरर्स, 7 एयरबैग्स, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग मोड्स फ्रंट पार्किंग सेंसर, एंटी पिंच के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑल-व्हील disc ब्रेक जैसे फीचर हैं।

रोड पर चलने वाली Mahindra Marazzo बन गई प्लेन का केबिन, जानें इसके पीछे का राज

महिंद्रा XUV300 एसयूवी 2 इंजन ऑप्शन और 4 वेरियंट में आ रही है। ये एसयूवी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 110bhp का पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.5 लीटर डीजल इंजन 115bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

वहीं कीमत की बात करें तो इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के बेस वेरियंट की कीमत 7.90 लाख रुपये शुरू होती है, जबकि इसके टॉप-इंड वेरियंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है।

सेफ्टी के साथ गर्मी से भी बचाएगा ये हेलमेट, कीमत भी होगी बेहद कम

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि महिन्द्रा XUV300 का अभी तक ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं आ रहा है। कंपनी ने इसको लॉन्च करने का ऐलान किया है।

इन कारों से है मुकाबला- मार्केट में महिंद्रा XUV300 का मुकाबला फोर्ड की इकोस्पोर्ट्स, मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा और टाटा मोटर्स की नेक्सॉन से है।

Hindi News / Automobile / Car / धड़ल्ले से बिक रही है Mahindra XUV300, 26000 लोगों ने किया बुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.