महिंद्रा की नई XUV100 पूरी तरह से ढकी हुई टेम्पररी हेड और टेल लैम्प्स के साथ नज़र आई है। इसके अलावा इसमें रूफ़ स्पॉइलर और बम्पर पर जुड़ा हुआ नंबर प्लेट रिसेस देखने को मिले हैं। आपको बता दें कि इस साल महिंद्रा ने अपनी एंट्री-लेवल KUV100 को बंद कर दिया था। KUV100 में 82bhp का पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन था। इसमें पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया था। कीमत की बात करें तो नई Mahindra XUV100 की संभावित कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
10 जुलाई को आएगी हुंडई की नई SUVल
कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया अपनी नई EXTER के लॉन्च की पूरी तैयारी में है। हुंडई ने इस बात की घोषणा कर दी है कि 10 जुलाई को इसे लॉन्च किया जाएगा और इसी समय EXTER की कीमत का खुलासा भी होगा। हुंडई ने आज इस बात का भी खुलासा किया है कि नई EXTER में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जिसमें स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, डैश कैम के साथ ड्यूल कैमरे जैसे फीचर्स मिलेंगे।
इससे पहले कंपनी ने यह भी बताया था कि नई एक्सटर में 6 एयरबैग्स स्टैण्डर्ड रूप में आयेंगे। यानी अब आपको इसमें स्टाइल के साथ सेफ्टी भी पूरी मिलेगी इतना ही नहीं यह 3 पावरट्रेन ऑप्शन में मिलेगी।