Tata ने अपने कर्मचारी को दिया नायाब तोहफा, पीढ़ियों तक लोग करेंगे याद क्वालिटी की होती है गारंटी- आपको बता दें MFCW ने इसी साल में 5-6 और नए Edition शोरूम खोलने का लक्ष्य रखा है। उसने हर महीने हर शोरूम से लगभग 10 से 12 कार्स बेचने का लक्ष्य रखा है। MCFW इंडिया में टॉप सर्टिफाइड सेकंड हैण्ड कार कंपनियों में से एक है। पूरे देश में इस कंपनी के 1200से ज्यादा शोरूम हैं। जहां पर लोगों को सर्टिफाइड सेकेंड हैण्ड कारें मिल जाती हैं। इस ब्रांड के इतना ज्यादा फेमस होने की एक सबसे बड़ी वजह इनकी क्रेडेबिलिटी है। महिन्द्रा के इस शोरूम में पुरानी कारों को 118% क्वालिटी चेक के साथ रिन्यू ऑप्शन भी देती है।
लॉन्चिंग से पहले सामने आई Santro की टेक्निकल डीटेल, इन फीचर्स से मचाएगी धमाल मीडिया से बातचीत के दौरान कंपनी के एग्जीक्यूटिव ने बताया की कंपनी ने पिछले साल 2,40,000 कार्स बेचीं थीं और उसके एक साल पहले 1,60,000 कारें बेचीं थीं। इस साल ये कंपनी 3,00,000 से ज़्यादा कारें बेचने का लक्ष्य रख रही है।
एक-दूसरे से बेहद अलग हैं Ford Ecosport की ये 4 कारें, अपनी जरूरत के हिसाब से चुनें MFCW कंपनी ये भी दावा करती है की वो ऑनलाइन नीलामी सेगमेंट में लीडर हैं और उनके सकल व्यापार का कुल मूल्य 1 बिलियन डॉलर (7261 करोड़ रूपए) है।