नए बदलाव के साथ होगी लॉन्च
किफायती महिंद्रा थार कुछ नए बदलाव के साथ लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस नए मॉडल में नई पावरट्रेन का इस्तेमाल करने वाली है। यह पावरट्रेन 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के रूप में नए महिंद्रा थार में मिलेगा। कंपनी की तरफ से नई थार के ड्राइविंग सिस्टम में भी बड़ा बदलाव मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार थार का नया मॉडल टू व्हील ड्राइव (2WD) फीचर के साथ पेश किया जाएगा। मौजूदा थार फोर व्हील ड्राइव (4WD) फीचर के साथ मार्केट में उपलब्ध है।
Kia की कार खरीदना पड़ेगा ग्राहकों की जेब पर भारी, 50 हज़ार रुपये तक बढ़ेगी कीमतें
कितनी हो सकती है कीमत?
लॉन्च से पहले नई महिंद्रा थार की कीमत के बारे में कहना मुश्किल है। इस बारे में कंपनी की तरफ से भी अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार नई और किफायती थार को 10 लाख की रेंज में मार्केट में पेश किए जाने की संभावना है।
कब दे सकती है मार्केट में दस्तक?
कंपनी की तरफ से अब तक थार के नए मॉडल के लॉन्च के बारे में किसी तरह की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे अगले महीने यानि की जनवरी में देश में लॉन्च किया जा सकता है।