Maruti की कारें खरीदने का शानदार मौका, 2.5 लाख में Swift और 1.75 लाख में मिल रही Wagon-r
शानदार फीचर्स के अलावा जो चीज इस एसयूवी ( SUV ) को खास बना रही है वो है कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ( anand mahindra ) का सिग्नेचर बैज । जो इस स्पेशल एडीशन मॉडल में दिया जा रहा है। ऑफरोडिंग के लिए पसंद की जाने वाली इस गाड़ी को पिछले मॉडल्स से बेहतर बनाने के लिए इस एडीशन में एक्सटीरियर व इंटीरियर दोनों में बदलाव के साथ-साथ इस कार में नए सेफ्टी फीचर भी जोड़े गए हैं जो कि अप्रैल 2019 से अनिवार्य कर दिए गए है।
Renault Triber होगी 19 जून को मार्केट में लॉन्च, धाकड़ लुक के साथ जबरदस्त फीचर्स से होगी लैस
इन बदलावों से होगी लैस-
महिंद्रा थार 700 ( Mahindra thar 700 ) में स्टाइलिश 5 स्पोक अलॉय व्हील लगाए गए है, इसके साइड हिस्से व बोनट पर डेकल्स लगाए गए है। साथ ही इसके ग्रिल में ब्लैक रंग तथा फ्रंट बंपर में सिल्वर रंग का प्रयोग किया गया है।
बंद हो जाएगा वर्तमान मॉडल-
इन 700 यूनिट के साथ ही थार की वर्तमान जनरेशन अब बंद हो जाएगी। यानि कंपनी अब Mahindra thar 700 का सामान्य मॉडल नहीं बनाएगी। दरअसल कंपनी इसके नेक्स्ट जनरेशन मॉडल पर काम कर रही है जिसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है।
कीमत- कीमत की बात करें तो स्पेशल मॉडल को कंपनी ने 9.99 लाख की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।