कार

ज्यादा पॉवरफुल होगी Mahindra Scorpio, जुड़ेंगे ये धांसू फीचर्स

Scorpio का नया मॉडल जल्द होगा लॉन्च
ज्यादा पॉवरफुल होगा इंजन

May 02, 2019 / 05:34 pm

Pragati Bajpai

ज्यादा पॉवरफुल होगी Mahindra Scorpio, जुड़ेंगे ये धांसू फीचर्स

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी धाकड़ suv स्कॉर्पियो का नेक्सट जनरेशन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो को कंपनी BSVI नॉर्म्स के अनुकूल अपने नए 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च करेगी। ये इंजन का 160 हार्सपावर रेटेड वर्जन हो सकता है। ये गाड़ी पिछले मॉडल से 320Nm से ज्यादा का टॉर्क दे सकती है। नई स्कॉर्पियो अपने पुराने मॉडल से कहीं ज्यादा हल्की होगी। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में फोर वील ड्राइव सिस्टम ऑप्शनल भी मिल सकता है

देश की पहली इलेक्ट्रिक कार हुई बंद, वीडियो में जानें क्या है वजह

नई स्कॉर्पियो में आपको नए रिवाइज्ड एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ लॉन्च होगी। आपको बता दें कि नई स्कॉर्पियो के लिए डिजाइन इनपुट्स इटैलियन डिजाइन हाउस Pininfarina से लिए जा सकते हैं और डेट्रॉयट में स्थित महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (MNATC) इस गाड़ी को कॉन्सेप्चुलाइज करेगा। इससे पहले कंपनी ने महिंद्रा Marazzo को भी MNATC से कॉन्सेप्चुलाइज कराया था।

KTM को टक्कर देगी 20 मई को लॉन्च हो रही SUZUKI की ये बाइक, जानें फीचर्स और कीमत

कीमत- नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो की एक्स-शोरूम कीमत 10-17 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

Hindi News / Automobile / Car / ज्यादा पॉवरफुल होगी Mahindra Scorpio, जुड़ेंगे ये धांसू फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.