कार

Mahindra की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

Mahindra Scorpio N Price Hike: महिंद्रा की पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पिओ एन खरीदना अब ग्राहकों की जेब पर ज़्यादा भारी पड़ने वाला है। कंपनी ने हाल ही में इस शानदार कार की कीमत बढ़ा दी है। इससे उन लोगों को झटका लगा है जो इस कार को खरीदने की इच्छा रखते हैं।

Jan 16, 2023 / 04:53 pm

Tanay Mishra

Mahindra Scorpio N

पिछले साल यानि की 2022 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक शानदार साल रहा। देश में लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने पिछले साल शानदार बिज़नेस किया। 2022 में शानदार बिज़नेस के बावजूद देश की लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने इस साल अपनी गाड़ियाँ महंगी कर दी हैं। ऐसे में 2023 में इन कार निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को झटका दिया है। देश में गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने में भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा (Mahindra) का नाम भी शामिल है। कंपनी ने इस साल अपनी शानदार एसयूवी स्कॉर्पिओ एन (Scorpio N) की कीमत बढ़ा दी है।

1 लाख रुपये तक महंगी हुई स्कॉर्पिओ एन

महिंद्रा स्कॉर्पिओ एन कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी होने के साथ ही भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवी लिस्ट में भी शामिल है। देश भर में महिंद्रा स्कॉर्पिओ एन काफी पॉपुलर कार है, खासकर यूथ के बीच। इस कार को इसकी दमदार परफॉर्मेंस के साथ ही इसके स्टाइलिश लुक और शानदार फीचर्स के लिए भी पसंद किया जाता है। पर कंपनी ने हाल ही में इस शानदार एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है। महिंद्रा स्कॉर्पिओ एन के सभी वैरिएंट्स की कीमतें बढ़ा दी गई है। कंपनी ने इस शानदार एसयूवी की कीमत 1 लाख रुपये तक बढ़ा दी है।


यह भी पढ़ें

Citroen की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी, ऑनलाइन किया शेयर

किन वैरिएंट्स की कितनी बढ़ी कीमत?


कंपनी ने इस शानदार एसयूवी के Z8 वैरिएंट की कीमत 1.01 लाख रुपये तक बढ़ा दी है। इस वैरिएंट की शुरुआती कीमत पहले 19.94 लाख रुपये थी, जो अब बढ़कर 20.95 लाख रुपये हो गई है। इसके Z8 L वैरिएंट की कीमत 15,000 रुपये बढ़ाई गई है। ऐसे में अब इसकी शुरुआती कीमत बढ़कर 24.05 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 23.90 लाख रुपये थी। स्कॉर्पिओ एन के पेट्रोल बेस वैरिएंट्स की कीमत में 65,000 रुपये का इजाफा और डीज़ल बेस वैरिएंट्स की कीमत में 75,000 रुपये का इजाफा हुआ है। ऐसे में अब इस कार की प्राइस रेंज 12.74 लाख रुपये से 24.05 लाख रुपये हो गई है।

ज़बरदस्त है डिमांड

महिंद्रा स्कॉर्पिओ एन इस समय ज़बरदस्त डिमांड में है। पिछले साल जून में लॉन्च हुई इस कार की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पर 24 महीने तक का वेटिंग पीरियड है। इस समय भारतीय मार्केट में अवेलेबल सभी गाड़ियों में महिंद्रा स्कॉर्पिओ एन पर ही सबसे ज़्यादा वेटिंग पीरियड है।

यह भी पढ़ें

Honda की इस लोकप्रिय सेडान का डीज़ल वैरिएंट अब होगा बंद, कंपनी ने हटाया वेबसाइट से

Hindi News / Automobile / Car / Mahindra की यह शानदार एसयूवी खरीदना अब पड़ेगा जेब पर ज़्यादा भारी, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.