कार

आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान EMI का भी ऑप्शन

हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, महिंद्रा बोलेरो या टाटा सफारी नए मॉडल की तुलना में आधे दाम में मिल जाएंगी।

Jul 15, 2018 / 12:03 pm

Sajan Chauhan

आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान ईएमआई का भी ऑप्शन

आज के समय में हर किसी का ये सपना होता है कि उसके पास एक कार हो। अब हर कोई तो नई कार खरीद नहीं सकता है इसलिए वो सेकंड हैंड कार खरीद कर अपना सपना पूरा करता है। अगर आप भी कोई कार खरीदने जा रहे हैं तो हम आपको ऐसे बाजारों के बारे में बता रहे हैं जहां बहुत ही कम कीमत में एसयूवी मिल जाती हैं।

भारत में सेकंड हैंड कारों का बाजार बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से कम कीमत में कार मिल जाती हैं। यहां एसयूवी बेहद अच्छी कंडीशन में आधे से भी कम दामों में मिल जाएगी। इन बाजारों में महिंद्रा और टाटा की एसयूवी सबसे अच्छे दामों में मिलती हैं। अगर आप टोयोटा फॉर्च्‍यूनर, महिंद्रा बोलेरो या टाटा सफारी खरीदना चाहते हैं तो ये एसयूवी आपको नए मॉडल की तुलना में आधे दाम में मिल जाएंगी। इन बाजारों में मिलने वाली गाड़ियां 5 से 7 साल पुरानी होती है।

कई बड़ी कंपनियां भी सेकंड हैंड कारों का व्यापार करती हैं आप इनसे सेकंड हैंड कार वारंटी के साथ खरीद सकते हैं। मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, ड्रूम, टोयोटा ट्रस्ट, कारदेखो और महिंद्रा फर्स्ट च्‍वाइस जैसी जगहों से वारंटी के साथ सेकंड हैंड कार खरीदी जा सकती है। इन जगहों पर सेकंड हैंड कार पूरी तरह जांच के बाद ग्राहकों को बेची जाती हैं।

फाइनेंस का भी होता है ऑप्शन
इसके साथ ही अगर आप नकद नहीं खरीदना चाहते हैं तो इन कारों को फाइनेंस के जरिए खरीदने का भी ऑप्शन होता है। ये हैं कुछ कारें जो इन बाजारों से बेहद ही अच्छी कंडीशन के साथ किफायती दामों में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें- अब आपके घर आएगी AUDI, जानें क्या है कंपनी का पूरा ऑफर

टाटा सफारी
टाटा सफारी 2179 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 154 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। बाजार में नई सफारी की कीमत 11 लाख रुपये हैं, लेकिन इस बाजार में इस एसयूवी को सिर्फ 5 से 6 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है।

महिंद्रा स्‍कॉर्पि‍यो
इस एसयूवी में 2609 सीसी का इंजन है जो कि 140 बीएचपी की पावर और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 6 स्‍पीड गि‍यरबॉक्‍स वाली ये एसयूवी अच्छी कंडीशन के साथ सिर्फ 4.5 लाख रुपये में मिल सकती है।

टोयोटा फॉर्च्‍यूनर
टोयोटा फॉर्च्‍यूनर 2755 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 174.5 बीएचपी की पावर और 450 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। वैसे तो बाजार में इस एसयूवी कीमत लगभग 30 लाख रुपये है, लेकिन इस बाजार से आप इसे सिर्फ 15.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / आधे दाम में मिल रही है महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी, आसान EMI का भी ऑप्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.