सभी मॉडल्स की बढ़ी कीमत
इस बात से आप परिचित हैं, कि कंपनियों पर पड़ रहे वित्तीय बोझ को कम करने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। वर्तमान में स्टील, एल्युमीनियम, पैलेडियम आदि सहित प्रमुख वस्तुओं की बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए कार की कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। हालांकि एक ग्राहक के दृष्टिकोण से देखें तो कीमतों में बढ़ोतरी अब कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि इस साल के शुरुआत से ही लगातार वाहन कंपनियों का यह सिलसिला जारी है। ना सिर्फ कार की कीमत बल्कि देश में आज पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के प्राइस भी आसमान छू रहे हैं।
ये भी पढ़ें : पुरानी Hero Splendor अब बनेगी इलेक्ट्रिक, Conversion Kit को मिला ARAI से अप्रूवल, एक बार चार्ज करने पर चलती है इतने km
6 महीने पहुंचा वेटिंग पीरियड
महिंद्रा थार अभी भी 11 महीने तक की वेटिंग पीरियड पर है। यानी अगर आप इस कार को आज बुक करते हैं, तो आपको 2023 के मध्य तक डिलीवरी मिलेगी। थार की प्रतीक्षा अवधि 11 महीने तक बताई जाती है। वहीं कंपनी की सबसे सुरक्षित एसयूवी XUV700 की प्रतिक्षा अवधि करीब 4 महीने तक की है। बताते चलें, कि XUV700 कार बाजार में सफारी को टक्कर देती है, चूंकि इस कार में कई खास फीचर्स शामिल है, तो सफारी सिर्फ एक आईकॉनिक कार बनकर रह गई है, जिसे चुनिंदा ग्राहक ही खरीदते हैं।