डिज़ाइन में स्टैंडर्ड वैरिएंट से कैसे है अलग?
महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन को इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट से अलग लुक देने के लिए इसमें कॉस्मेटिक और फीचर हाइलाइट्स दिए गए हैं। इसमें स्टैंडर्ड वैरिएंट के मुकाबले इंटीग्रेटेड LED DRLs हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स, डीप सिल्वर कलर स्कीम में डिज़ाइन किया गया स्पेयर व्हील कवर मिलेंगे। साथ ही कार के केबिन को ड्यूल-टोन लेदर सीट के साथ चेंज दिया गया है। कार के सेंटर कंसोल में सिल्वर इंसर्ट्स हैं। इतना ही नहीं, कार की पहली और दूसरी रो में पैसेंजर्स के लिए आर्मरेस्ट की सुविधा भी दी गई है।
Republic Day के अवसर पर देश में पेश होगा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का SUV, जानिए क्या है खास
मिलेंगे शानदार फीचर्स फीचर्स की बात करें, तो महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, महिंद्रा ब्लूसेंस कनेक्टिविटी ऐप, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, ऑटोमैटिक डोर लॉक, ABS, रिवर्स पार्किंग कैमरा और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
महिंद्रा बोलेरो नियो लिमिटेड एडिशन में इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट की ही तरह 1.5-लीटर mHawk 100 डीजल इंजन दिया गया है। इससे कार को 100 bhp पावर 260 Nm टॉर्क मिलेगा। साथ ही इस एसयूवी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
शुरुआती कीमत: 11.50 लाख रुपये।