कार

इस Made-in-India कार ने हासिल की NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

Volkswagen Taigun: लैटिन NCAP के कार क्रैश टेस्ट में फॉक्सवैगन ताइगुन ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली यह पहली भारत में विकसित कार है। साल 2021 में लॉन्च के बाद भी इस मिड साइज कार ने काफी चर्चा में बनी हुई थी।

Jul 07, 2023 / 10:56 am

Shivam Shukla

Volkswagen Taigun

Volkswagen Taigun: फॉक्सवैगन मिड साइज एसयूवी ताइगुन एक बार फिर सुर्खियों में है। इस कार ने लैटिन NCAP के कार क्रैश टेस्ट (NCAP Car Crash Test) में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। बता दें कि वैश्विक स्तर पर सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग पाने वाली यह पहली भारत में विकसित कार है। साल 2021 में लॉन्च के बाद भी इस मिड साइज कार ने काफी चर्चा में बनी हुई थी।

 

यह भी पढ़ें

महिंद्रा स्कार्पियो -N ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 

 

https://twitter.com/hashtag/Volkswagen?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ये फीचर्स बनाते हैं खास

दोनों किनारों पर एक पार्किंग सेंसर, ऑटोमेटिक ब्रेकिंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और चाइल्ड लॉक समेत सुरक्षा के लिहाज से कई फीचर्स आते हैं। विशेष मॉडल कई कैटेगरी में प्रभावशाली सेफ्टी रेटिंग भी प्रदान करता है। इसने एडल्ट के लिए 92.47 फीसदी, चाइल्ड पैसेंजर के लिए 91.84 फीसदी ,पैदल यात्री सुरक्षा और खराब सड़क ड्राइव करने वालों के लिए 55.14 फीसदी प्वाइंट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें

इस दिन से कारों की शुरू होगी सेफ्टी रेटिंग, हर तीन महीने पर होगी निगरानी

 

Hindi News / Automobile / Car / इस Made-in-India कार ने हासिल की NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.