कार

मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं ये खास टायर्स, 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा माइलेज

आने वाले है नए तरह के टायर
माइलेज बढ़ाने में मदद करते हैं ये टायर
विदेशों में हो रहे हैं इस्तेमाल

May 17, 2019 / 03:37 pm

Pragati Bajpai

मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं ये खास टायर्स, 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा माइलेज

नई दिल्ली: कार हो या बाइक माइलेज तो हर किसी को चाहिए होता है । लोग माइलेज बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जुगाड़ लगाते हैं। लेकिन अच्छे माइलेज में सबसे अहम भूमिका टायर्स की होती है। इसीलिए टायर्स की देखभाल और कार या बाइक के लिए अच्छे टायर्स खरीदना बेहद जरूरी होता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसे टायर के बारे में बताएंगे जो न सिर्फ हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलेंगे बल्कि माइलेज भी शानदार देंगे। लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स बहुत ही जल्द मार्केट में दस्तक देने वाले है और दावा किया जा रहा है कि इन टायर्स से गाड़ी का माइलेज 15-20 फीसदी तक बढ़ जाएगा। चलिए आपको इन लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर्स के बारे में कुछ बातें विस्तार से बताते हैं।

ज्यादा सुरक्षित हुई Maruti की ये कार, 22 किमी का माइलेज और कीमत 3.55 लाख रूपए

इस वजह से बढ़ जाता है माइलेज-

इसी साल होंगी लांच होंगी ये suvs, कीमत मात्र 5.5 लाख

लीगल होंगे लो रोलिंग रेजिस्टेंस टायर-

यूरोप, जापान और अमेरिका जैसे देशों में कारों के टायर्स में लो रोलिंग रेजिस्टेंस स्टैंडर्ड लागू हैं और टायर्स पर रोलिंग रेजिस्टेंस लिखा भी होता है। अब हमारे देश में भी सरकार गाड़ियों के रेडियल टायरों के लिए नए रोलिंग रेजिस्टेंस मानक लागू करने में लग गई है। अब टायर निर्माता कंपनियों को ऐसे टायर्स बनाने होंगे जिनके चलाने से एनर्जी की खपत कम हो। यानि इन नए टायर्स के आने के बाद न सिर्फ कार चलाने में मजा आएगा बल्कि कार का माइलेज भी शानदार होगा।

Hindi News / Automobile / Car / मार्केट में लॉन्च होने वाले हैं ये खास टायर्स, 20 फीसदी तक बढ़ जाएगा माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.