कार

Lexus ने शंघाई मोटर शो में दिखाई अपनी पहली mpv की झलक, आप भी देखें तस्वीरें

मर्सेडीज बेंज वी-क्लास को टक्कर देगी
70 लाख से 85 लाख रुपये होगी कीमत

Apr 17, 2019 / 06:10 pm

Pragati Bajpai

1/5

लेक्सस एलएम दो सीटिंग ऑप्शन 4-सीटर और 7-सीटर में उपलब्ध है। 7 सीटर वेरियंट खासतौर पर फैमिली के हिसाब से कार खरीदने वालों को ध्‍यान में रखकर बनाया गया है।

2/5

इस लग्‍जरी एमपीवी की कीमत 70 लाख से 85 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

3/5

फ्रंट में क्रोम फिनिश ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और क्रोम फिनिश के साथ L शेप में फॉग लैम्प हाउसिंग है

4/5

लेक्‍सस एलएम दो इंजन ऑप्‍शन में उपलब्‍ध है

5/5

लेक्‍सस की इस लग्‍जरी एमपीवी को जल्‍द ही चीन में लॉन्‍च किया जाएगा

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / Lexus ने शंघाई मोटर शो में दिखाई अपनी पहली mpv की झलक, आप भी देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.