कार

Ktm की 1290 Super Duke GT बाइक के सामने नहीं टिकेगी कोई मोटरसाइकिल, जानें क्या है खास

इस मोटरसाइकल में दोबारा डिजाइन की गई हेडलाइट दी गई है, जो इसे Super Duke naked जैसी बनाती है।

Oct 06, 2018 / 05:52 pm

Pragati Bajpai

अपडेटेड वर्जन में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नया 6.5-इंच टीएफटी डैशबोर्ड दिया गया है। नई बाइक में दिए गए नए स्टोरेज कंपोनेन्ट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट इसे ज्यादा टूरिंग फ्रेंडली बनाते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अजस्ट होने वाले डब्ल्यूवी सस्पेंशन (स्पोर्ट, स्ट्रीट और कंफर्ट) को भी 2019 के लिए अपडेट किया गया है। इस बाइक में नए टाइटेनियम इनलेट वॉल्व और रेजोनेटर चेंबर के साथ हल्का रिवाइज्ड मोटर दिया गया है।

नई दिल्ली: बेहद शानदार कार बनाने वाली ktm कंपनी ने अपनी धांसू बाइक 1290 Super Duke GT को अपडेट किया है। बाइक में कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा कुछ मैकेनिकल बदलाव और नई तकनीक मिलेगी।2019 में ये बाइक मार्केट में पेश की जा सकती है।

KTM 1290 Super Duke GT के अपडेट्स की बात करें, तो इसमें रिवाइज्ड विंडस्क्रीन दी गई है। केटीएम का कहना है कि इसे आसानी से अडजस्ट किया जा सकता है। इस मोटरसाइकल में दोबारा डिजाइन की गई हेडलाइट दी गई है, जो इसे Super Duke naked जैसी बनाती है। इसमें नए हैंडगार्ड्स भी मिलेंगे।

Hindi News / Automobile / Car / Ktm की 1290 Super Duke GT बाइक के सामने नहीं टिकेगी कोई मोटरसाइकिल, जानें क्या है खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.