scriptकिसी को भी आसानी से मिल सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना पड़ता है ये छोटा सा काम | know the process to make international driving licence | Patrika News
कार

किसी को भी आसानी से मिल सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना पड़ता है ये छोटा सा काम

आरटीओ द्वारा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपके पास इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी। इसके अलावा आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए।

Sep 17, 2018 / 01:59 pm

Pragati Bajpai

international driving licence

किसी को भी आसानी से मिल सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना पड़ता है ये छोटा सा काम

नई दिल्ली: ड्राइविंग करने का अपना ही मजा होता है और ये मजा दोगुना हो जाता है जब आप विदेशी सरजमीं पर ये काम कर रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना इतना आसान भी नहीं होता। इसके लिए एप्लीकेंट को पूरा प्रोसेस करना पड़ता है । खैर अगर आप भी इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस हासिल करना चाहते हैं तो पढ़े ये आर्टिकल क्योंकि आज हम आपको इंटरनेशनल डीएल बनवाने की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं।

कहां करें आवेदन: इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए जोनल रीजनल ट्रांस्पोर्ट आॅफिस (RTO), वेस्टर्न इंडियन आॅटोमोबाइल एसोसिएशन (WIAA) और इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन (ITCA) जिम्मेदार होता है। यदि आप भी ऐसे लाइसेंस को प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक प्रॉपर चैनल से प्रॉसेस करना होता है। जिसके कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना बेहद ही जरूरी होता है।

लॉन्चिंग के लिए तैयार है Honda CR-V, जानें माइलेज से लेकर कीमत तक

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस एक निश्चित टाइम पीरियड के लिए दिया जाने वाला परमिट है। इसकी वैलिडिटी 1 साल होती है, इसे हासिल करने में 2 से 7 दिन का समय लगता है। इसलिए, इसके लिए पहले से ही योजना बनाने की आवश्यकता होती है। आपको मालूम हो कि कुछ देश भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस भी स्वीकार करते हैं, लेकिन विदेशी सड़कों पर ड्राइव करने के लिए हमेशा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस की मांग की जाती है क्योंकि ये लाइसेंस आपको इंश्योरेंस क्लेम में मदद करता है।

इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस अंग्रेजी, अरबी, फ्रेंच, चीनी, इतालवी, जर्मन, पुर्तगाली, स्पेनिश आदि जैसी कई भाषाओं में प्राप्त किया जा सकता है। इस लाइसेंस का इस्तेमाल 150 से अधिक देशों में किया जा सकता है। आपको बता दें कि, एक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को रीन्यू नहीं किया जा सकता है।

आरटीओ द्वारा इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपके पास इंडियन ड्राइविंग लाइसेंस होना बेहद जरूरी। इसके अलावा आपके पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए जिसकी वैधता कम से कम 6 महीने तक की बची हो। 4 पासपोर्ट साइज फोटो, जिस देश में जा रहे हैं वहां के लिए आने और जाने दोनों तरफ के फ्लाइट टिकट, वैलिट विजा की फोटो कॉपी, यदि विजा आॅन एराइवल है तो उसकी एक कॉपी, इसके साथ विजा की ओरिजनल कॉपी भी साथ में होनी चाहिए। ये सभी दस्तावेज आवेदक द्वारा सेल्फ अटेस्टेड होने चाहिए।

वेस्टर्न इंडियन आॅटोमोबाइल एसोसिएशन (WIAA) की सेवा केवल मुंबई, पूणे और अहमदाबाद में उपलब्ध है। फिलहाल ये संस्था केवल वेस्टर्न इंडियन आॅटोमोबाइल एसोसिएशन के सदस्यों को ही इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करती है।

इंटरनेशनल ट्रैफिक कंट्रोल एसोसिएशन (ITCA) के जरिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 34 अमेरिकी डॉलर बतौर शुल्क जमा करना होगा। यदि आप अपने साथ सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करते हैं तो ये संस्था महज कुछ घंटों में ही आपके लाइसेंस को जारी करने की प्रक्रिया को शुरू कर देता है। आपको बता दें कि, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त करने का ये सबसे महंगा तरीका होता है।

डॉक्यूमेंट की बात करें तो कमोबेश तीनों जगह एक से डॉक्यूमेंट चाहिए होते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / किसी को भी आसानी से मिल सकता है इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस, बस करना पड़ता है ये छोटा सा काम

ट्रेंडिंग वीडियो