कार

Kia ने पेश की नई हाइब्रिड कार Sportage! एडवांस फीचर्स के साथ देती है 51Km का शानदार माइलेज़

किआ की यह प्लग इल हाइब्रिड कार पूरी तरह से चार्ज होने पर करीब 32 मील (51km) की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करने में सक्षम है।

Feb 09, 2022 / 01:05 pm

Bhavana Chaudhary

Kia Sportage Plug-in-Hybrid

Kia Sportage Plug-in-Hybrid: किआ मोटर्स भारतीय बाजार में 15 फरवरी को अपने चौथे वाहन Carens को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, वहीं इस बीच कंपनी ने कुछ महीनें पहले यूएस बाजार के लिए एक हाइब्रिड मॉडल का खुलासा किया है, वहीं अब किआ स्पोर्टेज का प्लग-इन-हाइब्रिड मॉडल चर्चा में है, जिसे लेकर जानकारी सामने आ गई है। हाइब्रिड की तरह, Sportage PHEV एक टर्बोचार्ज्ड 1.6-लीटर इनलाइन-फोर और एक इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है। लेकिन यह अधिक पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और एक बड़े बैटरी पैक से लैस है।

 

 

Plug-in-Hybrid पर महज 51km की रेंज


Kia Sportage PHEV बारे में कहा जाता है कि यह पूरी तरह से चार्ज होने पर करीब 32 मील (51km) की इलेक्ट्रिक रेंज प्रदान करता है, हालांकि कंपनी इस बात का खुलासा नहीं करेगी कि इस हाइब्रिड पावरट्रेन का कुल आउटपुट क्या है, लेकिन जानकारो का मानना है, कि यह टक्सन PHEV और बड़े किआ सोरेंटो PHEV के समान है, दोनों ही 261 hp की पॉवर बनाते हैं।

 

ये भी पढ़ें : Toyota Fortuner का नया दमदार Commander अवतार उड़ा देगा होश, केवल 1,000 यूनिट्स की होगी बिक्री

 

 

डिजाइन और कीमत पर रिपोर्ट


स्पोर्टेज प्लग-इन अन्य स्पोर्टेज मॉडल के समान ही दिखता है, लेकिन यह एक्स-लाइन पैकेज में मिलेन वाले सभी फीचर्स से लैस है। यह मॉडल दो ट्रिम स्तरों में उपलब्ध होगा, जिसमें अधिक महंगे एक्स-लाइन प्रेस्टीज जोड़ने वाले एलिमेंट्स जैसे कि एक प्रीमियम ऑडियो सिस्टम और एडिशनल ड्राइवर-असिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं। किआ ने अभी तक 2023 स्पोर्टेज के लिए कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है, कि यह प्लग-इन हाइब्रिड लाइनअप में सबसे महंगा मॉडल होगा। जिसकी कीमत करीब $ 30,000 से शुरू होगी।

 


दो घंटे से भी कम समय में होगी चार्ज

Sportage Plug-in-Hybrid (हाइब्रिड मॉडल) का मूल सेटअप लेता है और एक बड़ी बैटरी में स्वैप करता है जिसे बाहरी रूप से भी चार्ज किया जा सकता है, फिलहाल किआ अभी तक माइलेज पर खुलकर बात नहीं कर रही है, लेकिन यह दावा करती है कि स्पोर्टेज PHEV की 13.8-kWh लिथियम-पॉलीमर बैटरी इंजन के चालू होने से पहले 32 मील तक की इलेक्ट्रिक-ओनली ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है, और यह कार एक 7.2-kW ऑनबोर्ड चार्जर और 240-वोल्ट लेवल 2 चार्जर से जुड़ी होगी। जो बैटरी को दो घंटे या उससे कम समय में भी चार्ज करने में सक्षम होगा।

 

 

ये भी पढ़ें : Hyundai और Kia की कारों में आग लगने का खतरा, मालिकों को दी गई घर से बाहर पार्क करने की सलाह, चपेट में करीब 4 लाख वाहन

Hindi News / Automobile / Car / Kia ने पेश की नई हाइब्रिड कार Sportage! एडवांस फीचर्स के साथ देती है 51Km का शानदार माइलेज़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.