कार

Kia की सेल्स बढ़ी 48%, पिछले महीने देश में बेच डाली इतने हज़ार गाड़ियाँ….

Kia Sales In January 2023: साल का पहला महीना यानि की जनवरी खत्म हो चुका है। इसके साथ ही इस महीने में बिकी गाड़ियों की सेल्स रिपोर्ट भी सामने आ गई गई है। इस सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक किआ ने पिछले महीने देश में अच्छे इजाफे के साथ बेहतरीन सेल्स दर्ज की।

Feb 06, 2023 / 11:53 am

Tanay Mishra

Kia Cars In India

2023 का पहला महीना यानि की जनवरी खत्म हो चुका है। साल के पहले महीने के खत्म होने और दूसरे महीने यानि की फरवरी के शुरू होने के साथ ही पिछले महीने की कार सेल्स रिपोर्ट भी पेश कर दी गई है। साल के शुरू होने से पहले ही देश के ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने कहा था कि 2023 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट के लिए एक फायदेमंद साल होने वाला है। और जनवरी 2023 में बिकी कार की सेल्स रिपोर्ट देखकर ऐसा लगता है कि ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने जो कहा था वो सच है। साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ (Kia) ने भारत में बेहतरीन सेल्स करते हुए धूम मचा दी है।

बेची इतने हज़ार गाड़ियाँ….

जनवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट के पेश होते ही देश में किआ की सेल्स में स्थिति भी सामने आ गई है और यह स्थिति काफी अच्छी है। किआ इंडिया (Kia India) ने जनवरी 2023 में बेहतरीन सेल्स की और 28,634 गाड़ियाँ बेची। पिछले दो साल में किआ की गाड़ियाँ भारत में तेज़ी से पॉपुलर हुई हैं और यह सिलसिला जारी रहने वाला है। इसी बात को देखते हुए कंपनी भारत में अपने लाइनअप को बढ़ाने पर काम कर रही है।


यह भी पढ़ें

बिना चार्ज किए महीनों तक चल सकने वाली Aptera की सोलर इलेक्ट्रिक कार हो सकती है इस साल लॉन्च, मिलेगी 643 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज

किस कार की कितनी यूनिट्स बिकी?

किआ की गाड़ियों की भारत में सेल्स पर गौर किया जाएं, तो कंपनी ने देश में Kia Seltos की 10,470 यूनिट्स, Kia Sonet की 9,261 यूनिट्स, Kia Carens की 7,900 यूनिट्स और Kia Carnival की 1,003 यूनिट्स की सेल्स की है।

सेल्स में हुई बेहतरीन ग्रोथ

किआ इंडिया ने साल के पहले महीने यानि की जनवरी 2023 में देश में 28,634 गाड़ियाँ तो बेची ही, साथ ही सेल्स में बेहतरीन ग्रोथ (बढोत्तरी) भी दर्ज की। कंपनी ने जनवरी 2022 में देश में 19,319 गाड़ियाँ बेची थी। ऐसे में जनवरी 2022 की तुलना में जनवरी 2023 में ईयर टू ईयर बेसिस पर कंपनी ने 9,315 गाड़ियाँ ज़्यादा बेची। इस सेल्स के साथ किआ इंडिया को ईयर टू ईयर बेसिस पर सेल्स में 48% की बेहतरीन ग्रोथ देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें

क्रूज़ कंट्रोल पर ड्राइविंग के दौरान अचानक से किसी के सामने आने पर करें ये उपाय, नहीं होगा एक्सीडेंट

Hindi News / Automobile / Car / Kia की सेल्स बढ़ी 48%, पिछले महीने देश में बेच डाली इतने हज़ार गाड़ियाँ….

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.