कार

25000 रूपए में शुरू हुई Kia Seltos की बुकिंग, अगस्त में होगी लॉन्च

किआ मोटर्स की भारत में एंट्री
किआ सेल्टोस की बुकिंग होगी शुरू
कंपनी ने किया तारीख का खुलासा

Jul 17, 2019 / 10:42 am

Pragati Bajpai

अगस्त में लॉन्च होने वाली Kia Seltos को 15 जुलाई से बुक कर सकते है आंप, पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली: साउथ कोरियन कार कंपनी kia Motors अपनी एसयूवी सेल्टोस ( seltos ) को अगस्त में लॉन्च करने वाले हैं। कंपनी इस suv को पहले ही लोगों के सामने पेश कर चुकी है और तभी से लोग इस कार की लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आपको बता दें लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की बुकिंग शुरु करने का ऐलान किया है। 16 जुलाई से इस SUV कार की बुकिंग ओपन हो जाएगी। हालांकि कंपनी ने इस कार की बुकिंग डेट तो रिवील कर दी है लेकिन बुकिंग से रिलेटेड बाकी जानकारी साझा नहीं की है। आपको बता दें सेल्टोस ( Kia Seltos ) के साथ कंपनी भारतीय बाजार में कदम रखेगी। चलिए आपको बताते इस कार से जुड़ी कुछ खास बातें-

भारत में 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी KSL Cleantech, जानें और क्या होगा खास

इंजन स्पेसीफिकेशन-

इस एसयूवी में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पैरेटेड इंजन मिलेगा। वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन आएगा। पेट्रोल इंजन को ऑटोमैटिक, डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डुआल-क्लच गियरबॉक्स मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कार डीलरशिप के साथ-साथ ऑनलाइन भी मिलेगी ।

गल्फ स्ट्रीम ने बनाया 400 करोड़ रुपए कीमत वाला सुपर सोनिक प्राइवेट जेट, देखें तस्वीरें

इन कारों से होगी टक्कर- भारतीय बाजार में Kia Seltos, हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ), मारुति एसक्रॉस, निसान किक्स ( Nissan Kicks ) , रेनो कैप्चर ( Renault Capture ) और रेनो डस्टर ( renault Duster ) को टक्कर दे सकती है।

Bajaj लाएगा सबसे सस्ती Pulsar NS 125, अगले महीने होगी लॉन्च

कीमत – इस कार की कीमत 10-16 लाख रहने की उम्मीद है।

Hindi News / Automobile / Car / 25000 रूपए में शुरू हुई Kia Seltos की बुकिंग, अगस्त में होगी लॉन्च

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.