Kia Sonet CNG
कोरियाई ऑटोमेकर, किआ ने भारत में सॉनेट सब -4 मीटर एसयूवी के सीएनजी मॉडल की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस कार में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि सोनेट का सीएनजी वर्जन GT और T-GDi बैज के साथ देखा गया। सोनेट सीएनजी को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। वहीं मौजूदा मॉडल की तुलना में सोनेट सीएनजी को पावर और टॉर्क आउटपुट में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी। फिलहाल कीमत पर कोई अपडेट नहीं है, लेकिन इतना जरूर है, कि इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में 50 से 70 हजार रुपये अधिक होगी।
Kia Carens CNG
Kia ने भारतीय बाजार में तीन पंक्ति वाली एमपीवी Carens के CNG वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी हैं। सामने आई स्पाई तस्वीरों से पता चला है, कि किआ कैरेंस के सीएनजी विकल्प के लिए 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को चुना गया है। फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ, पावरट्रेन से कम पावर और टॉर्क पैदा होने की उम्मीद है। वहीं बतौर गियरबॉक्स कैरेंस के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैण्डर्ड रूप से दिया जाएगा।
किआ सॉनेट सीएनजी की तरह ही हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी को भी फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ लॉन्च किया जाएगा। वेन्यू के सॉनेट सीएनजी मॉडल के समान पावरट्रेन कॉन्फ़िगरेशन में पेश किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के मुताबिक सोनेट SUV में फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ 1.0 लीटर 3-सिलेंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो रेगुलर वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी कम पावर और टॉर्क ऑफर करेगा।