कार

Kia ने लॉन्च की नई किफायती लग्जरी 7-सीटर कार, जानिये इसके फीचर्स और कीमत

Kia Carens: किआ ने अब Carens MPV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए इसका नया लक्ज़री O) वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 17 लाख रुपये रखी है। यह एक 7 सीटर मॉडल है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है…

Apr 06, 2023 / 12:40 pm

Bani Kalra


Kia Carens New Variant:
भारतीय कार बाजार में Kia ने अपनी खास जगह बना ली है। इतना ही नहीं MPV सेगमेंट में भी कंपनी की Carens काफी पॉपुलर है, हालाकि सेफ्टी के मामले में यह कार निराश जरूर करती है। खैर कंपनी ने अब Carens MPV मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए इसका नया लक्ज़री O) वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 17 लाख रुपये रखी है। यह एक 7 सीटर मॉडल है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है, कंपनी ने इसे लग्जरी MPV के तौर पर पेश किया है। इस नए मॉडल को लक्ज़री ट्रिम्स के ऊपर और लक्ज़री+ ट्रिम्स के नीचे रखा है। इस नए मॉडल के डिजाइन और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइये जानते हैं इसके फीचर्स…




फीचर्स की बात करें तो नई Kia Carens Luxury (O) वेरिएंट में कई अच्छे फीचर्स आप देख सकते हैं। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ,मल्टी ड्राइव मोड्स और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, डिसेंट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट, और सभी टायर्स में Disc ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।


इंजन और पावर:

बात करें इंजन की तो नई Kia Carens Luxury (O) वेरिएंट 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन यूनिट 253Nm के साथ 160bhp जनरेट करती है जबकि डीजल इंजन यूनिट 115bhp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करती है। इसमें 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (केवल डीजल) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक का ऑप्शन है। अब देखना होगा ग्राहकों को यह नया लग्जरी वेरिएंट कितना पसंद आता है।

यह भी पढ़ें
3

0000 रुपये महंगी हुई Maruti Grand Vitara

Hindi News / Automobile / Car / Kia ने लॉन्च की नई किफायती लग्जरी 7-सीटर कार, जानिये इसके फीचर्स और कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.