कार

Kia Carens की भारी मांग के चलते कंपनी ने बढ़ाई कीमत, अब चुकानी होगी इतनी रकम

यहां दिलचस्प बात यह है, कि किआ कैरेंस की लॉन्च के बाद से ही मांग में इजाफा देखा गया है, और मार्च 2022 में लॉन्च के 3 सप्ताह में इस एमपीवी ने 50,000 यूनिट बुकिंग मील का पत्थर हासिल किया।

Apr 04, 2022 / 03:46 pm

Bhavana Chaudhary

Kia Carens

Kia Carens Price Hiked : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स भारत में एंट्री के कुछ ही समय बाद लोगों की पसंदीदा कार कंपनी बन गई है। हाल ही में मिली रिपोर्ट के मुताबिक मार्च में किआ इंडिया ने 22,622 यूनिट की ब्रिकी की है, जो कंपनी की अब तक की सबसे अच्छी बिक्री है। वर्तमान में सेल्टोस 8,415 इकाइयों की बिक्री के साथ कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल है, वहीं नई कैरेंस टॉप सेलिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है। खैर, इन सब के बीच कंपनी ने अपने वाहनों (Carens) की कीमत में 70,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी कर दी है।

 

कैरेंस के लिए अब चुकानी होगी इतनी रकम

बता दें, 2022 किआ कैरेंस के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमतों में 70,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यानी कैरेंस प्रेस्टीज पेट्रोल 7-सीटर मैनुअल की कीमत अब 9.59 लाख रुपये से 10.69 लाख रुपये तय की गई है। वहीं कैरेंस का डीजल एमटी वैरिएंट की कीमत अब 11.39 लाख रुपये से शुरू होती है, और 16.79 लाख तक तय की गई है।

 

 

ये भी पढ़ें : सुपरबाइक खरीदने का शानदार मौका! Honda ने अपनी बाइक की कीमत में कर दी है 10 लाख रुपये तक की कटौती

 



लॉन्च के तीन सप्ताह में मिली 50,000 बुकिंग

 

यहां दिलचस्प बात यह है, कि किआ कैरेंस की लॉन्च के बाद से ही इस कार की मांग में इजाफा देखा गया है, और मार्च 2022 में लॉन्च के 3 सप्ताह में इस एमपीवी ने 50,000 यूनिट बुकिंग मील का पत्थर हासिल किया। वहीं कंपनी ने अपने कुछ मॉडलों के लंबे वेटिंग पीरियड के चलते अनंतपुर संयंत्र में 3 शिफ्ट में उत्पादन शुरू किया है। हालांकि मांग और उत्पादन के बीच सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति एक बड़ा कारण है, जिससे उत्पादन लक्ष्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।



ये भी पढ़ें : आग लगते ही बम की तरह फट गई बाइक, डर कर भागे लोग

Hindi News / Automobile / Car / Kia Carens की भारी मांग के चलते कंपनी ने बढ़ाई कीमत, अब चुकानी होगी इतनी रकम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.