
Kia Carens
नई दिल्ली। इसी महीने लॉन्च होने वाली किआ (Kia) की 7 सीटर MPV कार Kia Carens की पहली ऑफिशियल तस्वीरें कुछ समय पहले ही कंपनी द्वारा पेश की गई हैं। इससे कुछ समय पहले इस कार के इंटीरियर की तस्वीर लीक हो गई थी। कंपनी ने इस बात की भी जानकारी दी है कि इस नई 7 सीटर MPV कार को 16 दिसंबर को यानि की इसी महीने एक ग्लोबल इवेंट के ज़रिए देश में पेश किया जाएगा। इसके बाद अगले साल के शुरुआती समय में यह कार देश के मार्केट में भी प्रवेश करेगी। एक रिपोर्ट के अनुसार इस 7 सीटर कार की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। Kia Carens पूरी तरह से 'मेड इन इंडिया' होगी। यह कार कंपनी की भारत के लिए चौथी कार होगी। भारत में लॉन्चिंग के बाद इस कार को अन्य देशों में भी एक्सपोर्ट किया जाएगा।
इन गाड़ियों को देगी टक्कर
लॉन्चिंग के बाद Kia Carens भारतीय मार्केट में Hyundai Alcazar, MG Hector Plus, Tata Safari, Mahindra XUV700, Mahindra Marazzo और Maruti Suzuki XL6 जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
शानदार फीचर्स से होगी लैस
रिपोर्ट के अनुसार Kia Carens शानदार फीचर्स से लैस होगी इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), 360 डिग्री कैमरा, यूनिक डैशबोर्ड, फुल टच स्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड, मल्टीफंक्शन बटन, Apple CarPlay, Android Auto और किआ के यूवीओ कनेक्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही वायरलैस चार्जिंग, एसी कंट्रोल सिस्टम, Bose ऑडियो सिस्टम, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, 7 सीट कॉन्फिगरेशन, वन टच टम्बल डाउन, एसी वेंट्स, कप होल्डर, तीनों सीटिंग लाइन्स के लिए सॉफ्ट-टच इनपुट जैसे बेहतरीन फीचर्स इस कार में मिलेंगे।
इंजन और गियरबॉक्स
Kia Carens में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीज़ल इंजन के ऑप्शंस उपलब्ध होंगे। रिपोर्ट के अनुसार इस कार में 115bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होगा। साथ ही Seltos की ही तरह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलने की भी संभावना है।
Published on:
14 Dec 2021 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
