कार

Kia Carens: बड़ी फैमिली के लिए आ गई नई 7-सीटर कार, एडवांस फीचर्स और तकनीक से है लैस

Kia Carens कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी कार है, और ये यहां के बाजार के लिए कंपनी की पहली थ्री-रो (तीन पंक्तियों वाली) कार है। जहां तक सीटिंग अरेंजमेंट का सवाल है तो, Carens 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश की गई है।

Dec 16, 2021 / 04:40 pm

Ashwin Tiwary

Kia Carens Launch

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने आज अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नए मॉडल Kia Carens को पेश किया है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में चौथी कार होने के साथ ही यहां के बाजार के लिए पहला थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला मॉडल है। इस कार का आज ही ग्लोबल डेब्यू भी किया गया है, जिसे दुनिया ने पहली बार देखा है।

7-सीटों वाली इस कार से पर्दा उठने के बाद बाज़ार में मौजूदा Hyundai Alcazar, Tata Safari और Mahindra XUV700 जैसे मॉडलों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। फिलहाल कंपनी ने इसे प्रदर्शित मात्र किया है और इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकि कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसकी ऑफिशियल बुकिंग की जा सकेगी। बताया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में इसकी कीमत की भी घोषणा कर दी जाएगी।



किया मोटर्स ने इस कार के ग्लोबल डेब्यू के लिए इंडियन मार्केट को चुना है और इसे सबसे पहले यहीं के बाज़ार में पेश किया जाएगा। कंपनी इस कार का निर्माण आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित प्लांट में कर रही है। भारत से इस कार का ग्लोबल डेब्यू करना कंपनी के लिए इंडियन मार्केट की महत्वता को साफ तौर से दर्शाता है। कंपनी ने बेहद ही कम समय में इंडियन बायर्स के बीच ख़ासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

कैसी है नई Kia Carens:

कंपनी के अन्य मॉडलों की तरह इसमें भी टाइगर नोज फ्रंट ग्रिल दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी इसके बॉडी टाइप के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि ये SUV है या फिर MUV। अगर साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4540mm, चौड़ाई 1800mm, उंचाई 1700mm और इसमें 2780mm का व्हीलबेस दिया गया है। इसका व्हीलबेस सेग्मेंट में मौजूद सभी मॉडलों में सबसे बेहतर है। एक्स्टीरियर की साइज से साफ है कि आपको कार के भीतर बेहतर केबिन स्पेस भी मिलेगा।

kia_carens_family-amp.jpg



Carens के साथ कंपनी उन ग्राहकों को टार्गेट करना चाहती है जो थ्री-रो वाली फीचर लोडेड व्हीकल खरीदना चाहते हैं। भले ही डिजाइन के मामले में, कैरेंस में एक एमपीवी का अनुपात हो सकता है, लेकिन यह वाहन काफी हद तक SUV का फील देती है। फ्रंट में फ्लैट बोनट के साथ अपराइड नोज दिया गया है जो कि दो भागों में बंटता है। इसके ऊपरी हिस्से में एक पतली ग्रिल और एक स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिया गया है।

केरेन्स में वाई-शेप्ड एलईडी डे-टाइम सिग्नेचर रनिंग लैंप दिया गया, जिसका मुख्य हेडलैंप क्लस्टर के नीचे मिलता है। किआ का सिग्नेचर ‘टाइगर नोज़’ स्टाइलिंग एलिमेंट अब ग्रिल पर नहीं है, बल्कि नीचे क्रोम ट्रिम के साथ बनाया गया है। इसका साइड प्रोफाइल Seltos से मेल खाता है, हालांकि पिछला दरवाजा बाद वाले की तुलना में लंबा है। इसमें एक मजबूत कैरेक्टर लाइन भी है जो हेडलैम्प्स से शुरू होती है, दरवाजों में मिलती है और फिर टेल लैंप्स से मिलने के लिए पीछे की तरफ उभरती है। Carens को व्हील आर्च और दरवाजों की लंबाई के साथ बॉडी क्लैडिंग भी मिलती है। पीछे की तरफ, Carens में रैपराउंड LED टेल लैंप्स का पेयर दिया गया है।

kia_carens_rear-amp.jpg


केबिन के भीतर मिलते हैं ये फीचर्स:


इसका डैशबोर्ड काफी गहरा है, आगे की विंडशील्ड की ओर अच्छी तरह से फैला हुआ है। इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट ट्चस्क्रीन और लोअर वेरिएंट में 8.0-इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसे डैशबोर्ड पर सेंटर में दिया गया है। Carens में रूफ माउंटेड एसी वेंट्स दिए गए हैं जो पीछे की कूलिंग को बेहतर करते हैं, हालांकि, इससे बड़े पैनोरमिक सनरूफ की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।

Kia Carens में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ऑडियो कंट्रोल, वॉयस कमांड और कॉलिंग के लिए बटन के साथ एक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी मिलता है, जैसा कि सेल्टोस और सॉनेट में भी देखा गया है। जहां तक सीटिंग अरेंजमेंट का सवाल है तो, Carens 6-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश की गई है। इसके 6-सीटर वेरिएंट में कैप्टर सीट दिया जा रहा है और 7-सीटर वेरिएंट में बेंच सीट देखने को मिलेंगे।
kia_carens_launch-amp.jpg



अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और किआ के यूवीओ कनेक्टेड तकनीक, 64 कलर एम्बीएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कप होल्डटर के साथ सीट-बैक टेबल और एक एयर प्यूरिफायर भी मिलता है। इसके अलावा इस कार में सेफ़्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) और हिल होल्ड एसिस्ट सभी चार पहियों पर Disk ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और रियर पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में मानक के रूप में उपलब्ध हैं।

kia_carenes_seats-amp.jpg



इंजन क्षमता:


Kia Carens को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश कर रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक मॉडल में 1.5-लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है जो कि 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके दूसरे मॉडल में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 140hp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके डीजल मॉडल में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया जो कि 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं डीजल इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटामेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। फिलहाल कंपनी ने इसे प्रदर्शित मात्र किया है, अभी इसके कीमत की घोषणा होना बाकी है। इस कार को अगले साल के पहले तिमाही में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / Kia Carens: बड़ी फैमिली के लिए आ गई नई 7-सीटर कार, एडवांस फीचर्स और तकनीक से है लैस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.