हमेशा हाफ टैंक होते ही पेट्रोल डलवाना चाहिए…
इससे क्या होता है कि पेट्रोल टैंक में ज्यादा हवा नहीं एकत्रित हो पाती है। इस बात के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है, क्योंकि हवा की वजह से पेट्रोल की मात्रा कम हो जाती है।।
मीटर अगर रुक-रुक कर चले तो दिक्कत है…
अगर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त मीटर बार-बार रुक रहा है तो समझ लीजिए कि कोई न कोई दिक्कत तो है। इसलिए इस तरह के पेट्रोल पंप से तेल भरवाने की जगह किसी और पेट्रोल पंप का चुनाव कीजिए।
चैक कीजिए कि मीटर 0 से ही स्टार्ट हो रहा है…
हमेशा ये देख लीजिए कि पेट्रोल पंप मीटर पर जीरो दिख रहा है क्या ? क्योंकि कई बार क्या होता है कि पेट्रोल भरवाते वक्त पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन ग्राहकों को बातों में लगाकर टांका मार देते हैं।
पेट्रोल पंप का मीटर तेजी से भागने लगे…
पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते वक्त अगर उसका मीटर तेजी से चलने लगे तो जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है। मीटर में ये देखिए कि रीडिंग 3 से स्टार्ट हो अगर इससे ज्यादा से होती है तो जरूर कुछ न कुछ गड़बड़ है और आपके साथ धोखा हो रहा है।
कार वालों को अधिक ध्यान देने की जरूरत है…
अक्सर कार वाले ज्यादातर पेट्रोल में गड़बड़ी के शिकार हो जाते हैं। कार वाले अक्सर नीचे उतरने के आलस की वजह से नुकसान उठा जाते हैं। हमेशा तेल भरवाते वक्त कार से नीचे उतरकर पेट्रोल पंप सेल्सकर्मी के पास जाकर खड़े हो जाएं और उसके कार्यों पर पूरी तरह निगरानी रखें।