कब होगी लॉन्च?
कंपनी ने हाल ही में जीप ग्रैंड चेरोकी की लॉन्चिंग डेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस एसयूवी को 11 नवंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा।
BMW की यह शानदार लग्ज़री कार हुई भारत में लॉन्च, सिर्फ 5.5 सेकंड्स में पकड़ेगी 100kmph की रफ्तार और कीमत होगी इतनी
“मेड इन इंडिया”
जीप की नई एसयूवी ग्रांड चेरोकी पूरी तरह से “मेड इन इंडिया” होगी। इसे महाराष्ट्र में स्थित रांजनगांव में ही असेम्बल किया जाएगा। कम्पास (Compass), रैंगलर (Wrangler) और मेरिडियन (Meridian) के बाद यह देश में ही असेम्बल होने वाली कंपनी की चौथी कार होगी।
होगी कंपनी की सबसे महंगी एसयूवी
रिपोर्ट के अनुसार जीप ग्रैंड चेरोकी कंपनी की अब तक की सबसे महंगी एसयूवी होगी। इसकी कीमत 78 लाख रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है।
डिज़ाइन और फीचर्स
इस नई एसयूवी में जीप की सिग्नेचर डिज़ाइन के साथ स्पोर्टी लुक दिया गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 10.1 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 5.10 इंच का कलर हेड्स अप डिस्प्ले, मल्टी जोन टेम्परेचर कंट्रोल, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल प्ले कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी कनेक्टिविटी, वायरलैस चार्जिंग, पैनोरैमिक सनरूफ, मैकिन्टोश ऑडियो सिस्टम, लेदर अपहोल्स्ट्री, थ्री-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वॉइस एक्टिवेटिड ऑडियो कंट्रोल और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
इंजन और ट्रांसमिशन
जीप ग्रैंड चेरोकी में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को 268.27 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क मिलेगा। इस एसयूवी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 8-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया गया है।