scriptबॉलीवुड की नई फेवरेट कार है JEEP COMPASS, अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान तक करते हैं सवारी | Patrika News
कार

बॉलीवुड की नई फेवरेट कार है JEEP COMPASS, अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान तक करते हैं सवारी

jeep compass बन रही है लोगों की फेवरेट
बॉलीवुड सेलेब्स धड़ल्ले से खरीद रहे हैं ये गाड़ी

Jun 01, 2019 / 01:54 pm

Pragati Bajpai

jeep compass
1/4

जीप कंपास है लोगों की फेवरेट

जैकलीन फर्नांडीज
2/4

जैकलीन फर्नांडीज - जैकलीन फर्नांडीज ( jacquline fernandiz ) बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है, पिछले साल ही जैकलीन ने रेड कलर की जीप कंपास खरीदी है। उनके पास कपास का कौन सा वैरियंट उपलब्ध है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन कंपास 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन में आती है, जो 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देती है।

सारा अली खान
3/4

सारा अली खान- नवाबों के खानदान से ताल्लुक रखने वाली सारा अली खान भी jeep compass की सवारी करती हैं। उन्हें अक्सर जीप में घूमते देखा जाता है। सारा की जीप नीले रंग की है।

अक्षय कुमार
4/4

अक्षय कुमार- अक्षय कुमार के गैराज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां है लेकिन हाल ही में अक्षय ने जीप कंपास को खरीदा है । माना जा रहा है कि अक्षय ने ये suv अपने परिवार के लिए खरीदी है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / बॉलीवुड की नई फेवरेट कार है JEEP COMPASS, अक्षय कुमार से लेकर सारा अली खान तक करते हैं सवारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.