
भारत में मिनी एसयूवी लाएगी Isuzu
जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी इसुजू भारत में अपनी बेहतरीन पिकअप स्पेशलिस्ट मिनी कॉम्पेक्ट एसयूवी लॉन्च करेगी। फिलहाल भारत के बाहर इसुजू की स्पेशल एसयूवी बेची जाती हैं। अब जल्द ही इस तरह की मिनी एसयूवी भारत में भी आएंगी। आइए जानते हैं कैसी होगी ये और एसयूवी और कब तक भारत में दस्तक दे सकती है।
भारत में अभी हुंडई, मारुती सुजुकी और महिंद्रा कॉम्पेक्ट एसयूवी के लिए जानी जाती हैं। इसुजू भारत में पिछले 6 सालों से वाहन बना रही है और हाल ही में एक suv MU-X और 3 पिकअप व्हीकल लॉन्च किए हैं। कंपनी फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। भारत में आंध्र प्रदेश में इसुजू का प्लांट है, जहां पर 50 हजार यूनिट बनाने की क्षमता है। फिलहाल MU-X को थाइलैंड से भारत मंगवाया जाता है, लेकिन इसकी डिमांड बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए अब भारत में ही एसयूवी बनाने पर विचार हो रहा है।
इन वाहनों में ताकतवर डीजल इंजन लगाया जाता है, जिसकी वजह से पूरी दुनिया में इनकी डिमांड है। अब इसुजू अपनी नई एसयूवी में नए हाइब्रिड पावरट्रेन दे सकती है। इसी के साथ वाहनों के पार्ट्स को लेकर लोकल स्तर पर सप्लाई करने वालों से भी बात-चीत हो सकती है। इस तरह से कीमत को कम किया जा सकता है और डिमांड को ज्यादा किया जा सकता है।
साल 2018 में इसुजू मोटर्स की सेल डबल हुई और लगभग 5 हजार से ज्यादा वाहन बिके। अगले साल कंपनी चाहती है कि लगभग 7 हजार यूनिट से ज्यादा वाहन बेचे जाएं ताकि कंपनी को ज्यादा इजाफा हो। हाल ही में इसुजू ने एमयू-एक्स फेसलिफ्ट लॉन्च की है। कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 26.27 लाख रुपये तय की गई है।
Published on:
20 Oct 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
