Ertiga की जगह जमकर बिक्री Eeco:
मई में मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है, पिछले महीने कंपनी ने EECO की 12,818 यूनिट्स की बिक्री कर डाली जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। बिक्री के मामले में यह पिछले महीने नंबर 7 पर रही है। Ertiga की कुल 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बीते माह कंपनी ने इसकी 12,226 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।
27km की है माइलेज:
Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। Eeco Petrol आपको 20.20 km/l की माइलेज देगी जबकि Eeco CNG आपको 27.05 km/kg की माइलेज देगी।