इन बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज हो सकता है कम
कार से जुडी कुछ कुछ बातों का ध्यान नहीं रखने पर कार का माइलेज कम हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।
1. सस्ती क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल
करने पर कार में हमेशा अच्छी क्वालिटी के फ्यूल का ही इस्तेमाल करना चाहिए। पर कुछ लोग कई बार पैसे बचाने के चक्कर में सस्ती क्वालिटी के फ्यूल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है और कार का माइलेज कम होता है।
टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा है लग्ज़री गाड़ियों के शौकीन, देखें उनका कार कलेक्शन
2. ओवरस्पीडिंग ओवरस्पीडिंग यानि की कार को ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड से चलाना। कार को ज़रूरत से ज़्यादा स्पीड से चलाने से भी कार के माइलेज पर असर पड़ता है। इसकी वजह है ओवरस्पीडिंग से कार के फ्यूल की ज़्यादा खपत। इससे कार का माइलेज कम होता है।
3. ड्राइविंग करते समय बिना ज़रूरत के बार-बार ब्रेक्स लगाना
कई लोग ड्राइविंग करते समय बार-बार बिना ज़रूरत के ब्रेक्स का इस्तेमाल करते रहते हैं। इससे भी कार का माइलेज कम होता है।
4. कार केयर पर ध्यान नहीं देना
कार की केयर करने से कार का माइलेज सही बना रहता है। इसमें टाइम टू टाइम सर्विसिंग भी शामिल है। पर कई लोग अपनी कार केयर पर ध्यान नहीं देते। इससे कार के इंजन और दूसरे ज़रूरी पार्ट्स की कंडीशन पर असर पड़ता है और साथ ही कार का माइलेज भी कम होता है।