Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज
hyundai की ये नई टेक्नोलॉजी कार इस्तेमाल करने वाले सिर्फ 4 लोग इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको बता दें कि ये नई डिजिटल चाबी नियर फील्ड कम्यूनिकेशन यानि (एनएफसी) के साथ Bluetooth Low Energy पर काम करेगी
कार के नजदीक होने पर ही काम करेगी ये ‘की’-
भले ही कार स्मार्टफोन से कनेक्ट हो लेकिन ये डिजिटल की कार से कुछ दूरी पर ही एक्टिव होगी। दरअसल एनएफसी एंटीना कार के डोर हैंडल्स पर लगाया जाएगा और डिजिटल चाबी वाला स्मार्टफोन इसके नजदीक आने पर ये उसे स्कैन करेगा, फोन के स्कैन होते ही कार अनलॉक हो जाएगी। सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह फीचर तभी काम करेगा, जब स्मार्टफोन डिवाइस और रीडर कुछ ही सेंटीमीटर की दूरी पर होंगे। इसके अलावा कार चलने के लिए स्मार्टफोन का वायरलेस पैड पर होना अनिवार्य होगा
Audi ने जेनेवा मोटर शो में पेश की इलेक्ट्रिक एसयूवी E-tron Sportback
4 लोग ही कर सकेंगे इस्तेमाल कर सकेंगे-
आपको मालूम हो कि डिजिटल की का इस्तेमाल सिर्फ वो चार लोग कर सकेंगे जिनकी डीटेल्स कार के सिस्टम में सेव होंगी। इन चार लोगों की डीटेल्स कार के सीट पोजिशन, स्टीयरिंग व्हील अलाइनमेंट, मिरर पोजिशन के हिसाब से डिस्प्ले और इंफोटेनमेंट सिस्टम में सेव हो जाएंगी। जैसे ही उन चार में से कोई एक ड्राइवर कार में बैठेगा, सिस्टम उसके मुताबिक एडजस्ट हो जाएगा। आपको बता दें कि ब्लूटुथ लो एनर्जी तब काम करेगा, जब डिजिटल चाबी से कार खोलना मुश्किल होगा।
महंगी कारों को मात देती हैं ये सस्ती कारें, फीचर्स से लेकर माइलेज सब है शानदार
इसके अलावा आपको बता दें कि डिजिटल चाबी में स्पीड लिमिट का भी फीचर होगा और जैसे ही कार स्पीड लिमिट से ऊपर जाएगी, मोबाइल में अलार्म बजना शुरू हो जाएगा।
कंपनी इस एडवांस फीचर को आने वाली किआ कारों भी देगी। एक एप को डाउनलोड करके स्मार्टफोन को डिजिटल चाबी बनाया सकेगा।