बदल जाएगा रेसिंग कारों का लुक, कुछ इस तरह का होगा डिजाइन ऐनिवर्सरी एडिशन मॉडल SX(O) वेरियंट पर बेस्ड है और यह मैन्युअल व आॅटोमैटिक, दोनों में अवेलेबल है।ह्यूंवरना एनिवर्सरी एडिशन के एडिशनल फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्पोर्ट ऑल-ब्लैक इंटीरियर, AC वेंट्स के आस-पास ब्लू कलर एक्सेंट्स, फ्रंट सीट वेंटीलेशन और पीछे की तरफ एनिवर्सरी एडिशन की बैजींग मिलती है।
ब्रेक पर पैर रखकर मोटरसाइकिल चलाने से होता है ये बड़ा नुकसान, वक्त रहते संभल जाएं नहीं तो… ये स्पेशल एडिशन कारें दो कलर आॅप्शंस, मरीना ब्लू और पोलर वाइट में अवेलेबल है। इस ऐनिवर्सरी एडिशन की लिमिटेड 1,000 यूनिट्स बनाई जाएंगी और बदलावों के लिहाज से इसमें कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड्स किए गए हैं।
बंपर ऑफर: इन सिडान कारों पर मिल रहा है 1.5 लाख का डिस्काउंट, Honda city से लेकर vento तक का है ऑप्शन स्पेसीफिकेशन- वरना एनिवर्सरी एडिशन में मैकेनिकली कोई बदालाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.6 लीटर पेट्रोल और 1.6 लीटर डीजल इंजन मिलता है। पेट्रोल इंजन 123 बीएचपी और 151 न्यूटन मीटर का टॉर्क तथा डीजल इंजन 128 बीएचपी का पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन के लिए दोनों इंजन में 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
honda city के नेक्स्ट जनरेशन पर काम शुरू, जानें कब होगी लॉन्च कीमत- ह्युंडई की वरना की कीमत की बात करें तो इस स्पेशल एडीशन की कीमत 11.69 लाख रुपये रखी गई है।