आपको बता दें कि अप्रैल 2019 में भारतीय कार बाजार में 16.7 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। इस सेगमेंट की प्रमुख वाहनों की बिक्री में भी गिरावट आयी है।जिसमें मारुति सियाज की बिक्री में सबसे ज्यादा कमी देखने को मिली है।
Maruti Alto 800 को टक्कर देगा santro का सस्ता मॉडल, जानें कब तक होगा लॉन्च
अगर पिछले साल से कंपेयर करें तो मारुति सियाज की अप्रैल 2018 के 5116 यूनिट्स के मुकाबले अप्रैल 2019 में सिर्फ 2789 यूनिट्स ही बेचीं गयी है तथा इसकी बिक्री में 45 प्रतिशत की गिरावट आयी है। जबकि अप्रैल 2018 में वरना की 4077 यूनिट्स बेचीं गयी थी। इसकी बिक्री में 28 प्रतिशत का अंतर आया है।
आपको बता दें कि हुंडई की वरना डीजल और पेट्रोल दोनों इंजन ऑप्शंस में आती है। 2018 में कंपनी ने अपनी इस पॉप्युलर सिडैन को 1.4-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया था। 1,396cc का ये इंजन 90hp की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के E और EX 2 वेरियंट मिलते हैं। इनकी कीमत 9.29 लाख और 9.99 लाख रुपये है।
इस साल तहलका मचाएंगी ये 3 बाइक्स, दूसरी पर हैं सबकी निगाहें
फीचर्स की बात करें तो इस कार में अडजस्टेबल रियर-सीट हेडरेस्ट, वेंटिलेटेड लेदर सीट्स और टेलेस्कोपिक स्टीयिरंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। सेफ्टी के लिए इस वेरियंट में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं।