ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी वाली पहली कार- नई hyundai venue , हुंडई की पहली कार होगी, जिसमें कंपनी की ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी मिलेगी। इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 33 सेफ्टी, सिक्योरिटी और कंफर्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ब्लू लिंक ऐप भी दिया जाएगा। ब्ली लिंक टेक्नोलॉजी की वजह से कार की सिक्योरिटी के साथ और भी कई तरह के काम होंगें तो चलिए आपको बताते हैं कि ब्लू लिंक क्या काम करेगा।
ब्लू लिंक ऐप की मदद से घर या ऑफिस में बैठे-बैठे गाड़ी के इंजन को स्टार्ट कर सकते हैं और इसका एसी भी ऑन कर सकते हैं, ताकि जब आप गाड़ी में पहुंचें तो आपको कूल कैबिन मिले। लेकिन ध्यान रहे ये फीचर सिर्फ गाड़ी के ऑटोमैटिक वेरियंट में ही मिलेगा।
सेफ्टी फर्स्ट- एक्सीडेंट होने पर तुरंत कंपनी के कॉल सेंटर में ऑटोमैटिक कॉल हो जाएगी, जो जरूरत के मुताबिक पुलिस और एंबुलेंस को भेजेंगे। SOS बटन भी होगा।
सिक्योरिटी- गाड़ी चोरी होने पर गाड़ी को ट्रैक किया जा सकता है। चोरी होने पर मालिक या पुलिस कॉल सेंटर की मदद से गाड़ी के इंजन को बंद करवा सकते हैं। इसके बाद चोर इसे दोबारा स्टार्ट नहीं कर पाएगा।
इसके अलावा हुंडई में ऐसे ही करीब 33 हाइटेक फीचर्स मिलेंगे।
इंजन- ह्यूंदै वेन्यू तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन होगा। एक 83hp पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 120hp पावर वाला 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसका डीजल इंजन 1.4-लीटर का है, जो 90hp का पावर जनरेट करता है।
कीमत- हाल ही में हुंडई की कीमत लीक हो गई है। हुंडई venue के टॉप वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रूपए तक जाएगी।