कार

शानदार सेफ्टी फीचर्स और धांसू इंजन वाली hyundai Venue हुई पेश, जानें माइलेज और कीमत

टर्बो इंजन के साथ पेश हुई हुंडई वेन्यू
पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में होगी पेश

May 21, 2019 / 11:15 am

Pragati Bajpai

Child death in the car due to Suffocating

नई दिल्ली: ने ठीक एक महीने पहले अपनी मोस्ट अवेटेड कार Hyundai Venue को पेश किया था । आज यानि 21 मई को कंपनी अपनी इस कार को लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें कि अपने स्मार्ट फीचर्स और लुक्स को लेकर ये कार लॉन्चिंग से पहले ही चर्चा में बनी हुई है। अभी कुछ दिनों पहले इस कार की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही थीं। डिजाइन और लुक्स में ये कार साइड से देखने पर Hyundai creta जैसी नजर आती है। लेकिन सामने से देखने पर ये काफी अलग नजर आती है।

Lexus ने शंघाई मोटर शो में दिखाई अपनी पहली mpv की झलक, आप भी देखें तस्वीरें

कार के फ्रंट में वॉटरफाल ग्रिल दिया गया है। बंपर में प्रॉजेक्टर फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। भारत में य़े कार मई के महीने में लॉन्च होगी और कीमत का खुलासा भी लॉन्चिंग के वक्त ही किया जाएगा। चलिए आपको बताते हैं इस कार के बारे में कुछ ऐसी बातें जो इसे खास बनाती हैं।

हुंडई की इस कार को इंडिया की पहली कनेक्टेड suv बताया जा रहा है। इस कार में ब्लू लिंक टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी के अलावा इस कार में लाइव कार ट्रैकिंग, मेनटेनेंस अलर्ट, ऑटो क्रैश नोटिफिकेशन, रोडसाइड असिस्टेंस, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

मुंहमांगी कीमत पर बिकेगी पुरानी कार, बस रखना होगा इन बातों का ख्याल

फीचर्स के लिहाज से venue बेहद शानदार कार है। इस एसयूवी में कंम्फर्ट और सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, वायरलेस चार्जिंग, वाइस रिकग्निशन, रियर एसी वेंट्स, कॉर्निंग लैम्प्स, ABS, 6 एयरबैग्स, वीइकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे फीचर्स इस अपने सेगमेंट में बेहतर पोजीशनिंग देते हैं।

एक्सटीरियर की बात करें तो यहां बोल्ड ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, LED टेल लैम्प्स, रियर स्पॉयलर, स्किड प्लेट और सनरूफ फीचर्स इस अपकमिंग एसयूवी में देखने को मिलेंगे।

इंटीरियर की बात करें तो hyundai venue में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। स्टियरिंग में ऑडियो और फोन कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें फास्ट चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया गया है।

नई Maruti Alto में लगेगा ये खास इंजन, मिलेगा 30 किमी का माइलेज

इंजन की बात है तो यहां 1.4-लीटर डीजल इंजन और दो पेट्रोल मोटर्स 1.4-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड दिया जा सकता है। जिसकी पीक पावर 120PS और पीक टॉर्क 175Nm है। इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जिसकी पीक पावर 82PS और 114Nm का टॉर्क है। वहीं 1.4 लीटर डीजल इंजने के साथ 90 PS पावर और 220 Nm टॉर्क और 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ये कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट्स में पेश होगी।

World Cup से पहले विराट कोहली ने खरीदी सबसे महंगी कार, वीडियो में देखें पूरी खबर

Hindi News / Automobile / Car / शानदार सेफ्टी फीचर्स और धांसू इंजन वाली hyundai Venue हुई पेश, जानें माइलेज और कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.