scriptCreta और Kona को टक्कर देगी Hyundai Venue, लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं तस्वीरें | Patrika News
कार

Creta और Kona को टक्कर देगी Hyundai Venue, लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं तस्वीरें

Hyundai Venue की तस्वीरें हुईं लीक
शानदार हैं लुक्स
टर्बो इंजन के साथ पेश होगी कार

Apr 02, 2019 / 12:26 pm

Pragati Bajpai

hyundai venue
1/4

आपको बता दें कि तस्वीरों से साफ है कि hyundai की ये अपकमिंग कार लुक्स के मामले में Creta और Kona से इंस्पायर्ड है।

hyundai venue
2/4

इंटीरियर की बात करें तो इस एसयूवी का कैबिन ब्लैक कलर में है। स्टीयरिंग व्हील पर लेदर फिनिश है और इस पर ऑडियो सिस्टम व क्रूज कंट्रोल सिस्टम के लिए बटन दिए गए हैं। एसयूवी में फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जो सेंटर एयर वेंट्स के बीच सेंटर कंसोल के ऊपर दिया गया है।

hyundai venue
3/4

फ्रंट से ये नई एसयूवी क्रेटा की तरह ऊंची है। बैक में कंपनी का बड़ा 'H' बैज दिया गया है, जिसके ठीक नीचे Venue लिखा हुआ है। एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, प्रोजेक्टर लेंस हेडलैम्प और स्वॉयर शेप में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। इसमें कारलिनो कॉन्सेप्ट की तरह स्क्वॉयर-ऑफ टेललाइट्स हैं। इस एसयूवी में नई क्रेटा की तरह डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं।

hyundai venue
4/4

Hyundai Venue टर्बो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी इस बात का खुलासा भी इस कार की लीक हुई तस्वीरों से हुआ है। 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 7-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसके अलावा इसमें 100hp पावर वाला 1.4-लीटर पेट्रोल इंजन और 90hp पावर वाला 1.4-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलेगा। कीमत- इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये के आसपास रहने की संभावना है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / Creta और Kona को टक्कर देगी Hyundai Venue, लॉन्चिंग से पहले लीक हुईं तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.