कार

Hyundai Staria 11-सीटर एमपीवी में मिलता है, रेफ्रिजरेटर और किचन के सा थ मिनी होम सेटअप, कीमत भी बेहद कम

Hyundai ग्राहकों के लिए इसमें एक मच्छरदानी भी दी गई है, बता दें, Camper 4 इस एमपीवी का प्रीमियम वर्जन है, जिसकी कीमत 42.29 लाख रुपये है, जबकि Camper 11 की कीमत 30.51 लाख रुपये है।

Apr 19, 2022 / 09:13 pm

Bhavana Chaudhary

Hyundai Staria

Hyundai Staria 11-Seater : भारतीय बाजार में इन दिनों एमपीवी वाहनों का दबदबा है, हालांकि हुंडई इस सेगमेंट से अभी दूर है। लेकिन यह सिर्फ भारत के लिए क्योंकि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न कॉन्फ़िगरेशन और कई वेरिएंट में अपनी एमपीवी को पेश करती है। ऐसी ही एक एमपीवी Staria चर्चा मेंं है। Staria में दो और ग्यारह सीटों के बीच बैठने की व्यवस्था है, और इसकी बदौलत यह एक कार्गो वैन के साथ-साथ एक स्कूल बस के रूप में भी तब्दील हो सकती है, जिसे किंडर नाम दिया गया है।




इस एमपीवी में 15-सीटर लेआउट है। Hyundai Staria Kinder (बच्चों के लिए जर्मन) शायद अब तक की सबसे अच्छी दिखने वाली स्कूल बसों में से एक है। इतना ही नहीं इसे आप दोस्तों के साथ लंबे सफर पर लेककर भी जा सकते हैं, क्योंंकि इसमें एक मिनी होम सेटअप है। हुंडई स्टारिया लाउंज कैंपर 36-लीटर रेफ्रिजरेटर, एक फोल्डिंग टेबल, बिल्ट-इन साइड शेल्फ, एक सिंक और एक नल सेट, इलेक्ट्रिक रूप से चलने वाले छत तम्बू जैसे फीचर्स से लैस है। इसके साथ ही इसमें पावर सॉकेट का उपयोग भी ग्राहक कर सकते हैं।

 

 

ये भी पढ़ें : Ford Endeavour से भी बड़ी होगी नई Mahindra Scorpio, मार्डन फीचर्स और ज्यादा स्पेस के साथ इस दिन लॉन्च हो सकती है यह पावरफुल कार



हुंडई ग्राहकों के लिए इसमें एक मच्छरदानी भी दी गई है, कैंपर 4 इस एमपीवी का प्रीमियम वर्जन है, जिसकी कीमत 68,580,000 वॉन (42.29 लाख रुपये) है, जबकि कैंपर 11 की कीमत 49,470,000 वॉन (30.51 लाख रुपये) है। हुंडई स्टारिया लाउंज कैंपर 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड चार-सिलेंडर और 3.5-लीटर V6 पेट्रोल और एलपीजी इंजन से लैस है। भारतीय लॉन्च पर बात करें तो फिलहाल कंपनी इस पर कोई प्लान नहीं कर रही है, भारत के लिए, हुंडई वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी के फेसलिफ्टेड वर्जन पर काम कर रही है और भारी अपडेटेड क्रेटा मिडसाइज एसयूवी को इस साल के अंत में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।




ये भी पढ़ें : 2022 BMW i7 Electric Sedan : अब कार में ही मिलेगा Theatre का मजा, यूनिक टेक्नोलॉजी के साथ कल आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai Staria 11-सीटर एमपीवी में मिलता है, रेफ्रिजरेटर और किचन के सा थ मिनी होम सेटअप, कीमत भी बेहद कम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.