
लॉन्चिंग से पहले लीक हुई hyundai की इस कार की तस्वीरें, फीचर्स जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फुल साइज SUV में पावरफुल V6 इंजन है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा। वहीं इसमें परफॉर्मेंस बेस्ड मॉडल में 3.3 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 365 HP का पावर और 510 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
हुंडई अपने कस्टमर्स को 7 से 8 सीटर लग्जरी कार देने के लिए इस फुल साइज SUV को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की यह SUV भारत में पहले से मौजूद Santa Fe से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।
इस फ्लैगशिप SUV में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग थर्ड सीट जैसे लेटेस्ट फीचर्स हो सकते हैं। कंपनी इस अगले साल तक US में लॉन्च करने पर विचार कर रही है हालांकि भारत में यह SUV फिलहाल नहीं आ रही है।
हुंडई अपनी इस नई फ्लैगशिप SUV को 8 स्पीड ऑटोमेटिक और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन प्रोवाइड कर सकती है। कंपनी इसके हायब्रिड वैरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें 270 HP का V6 इंजन और 130 HP प्रोड्यूस करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होगी।
Published on:
15 Nov 2018 01:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
