16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई hyundai की इस कार की तस्वीरें, फीचर्स जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल

वहीं इसमें परफॉर्मेंस बेस्ड मॉडल में 3.3 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 365 HP का पावर और 510 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

less than 1 minute read
Google source verification
palisade

लॉन्चिंग से पहले लीक हुई hyundai की इस कार की तस्वीरें, फीचर्स जानकर इंतजार करना होगा मुश्किल

नई दिल्ली : मशहूर कार निर्माता कंपनी Hyundai 28 नवंबर को लॉस एंजलिस में अब तक की सबसे बड़ी लग्जरी suv Palisade को लॉन्च करने वाली है। लेकिन उससे पहले ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हुंडई Palisade कई सारे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी।

बुलेट की छुट्टी करने आ रही है ये बाइक, 44साल बाद फिर से हो रही है लॉन्च

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फुल साइज SUV में पावरफुल V6 इंजन है। इसमें 2.2 लीटर का डीजल इंजन होगा। वहीं इसमें परफॉर्मेंस बेस्ड मॉडल में 3.3 लीटर का V6 पेट्रोल इंजन हो सकता है जो 365 HP का पावर और 510 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।

हुंडई अपने कस्टमर्स को 7 से 8 सीटर लग्जरी कार देने के लिए इस फुल साइज SUV को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हुंडई की यह SUV भारत में पहले से मौजूद Santa Fe से कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है।

इस फ्लैगशिप SUV में 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग थर्ड सीट जैसे लेटेस्ट फीचर्स हो सकते हैं। कंपनी इस अगले साल तक US में लॉन्च करने पर विचार कर रही है हालांकि भारत में यह SUV फिलहाल नहीं आ रही है।

16 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है ये बाइक, चोरों को पकड़ने के लिए होगी इस्तेमाल

हुंडई अपनी इस नई फ्लैगशिप SUV को 8 स्पीड ऑटोमेटिक और ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन प्रोवाइड कर सकती है। कंपनी इसके हायब्रिड वैरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें 270 HP का V6 इंजन और 130 HP प्रोड्यूस करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर होगी।