2 वेरिएंट में होगी लॉन्च-
इस कार की बात करें तो भारत में इस इलेक्ट्रिक कार के 2 वेरिएंट आ सकते हैं जिसमें एक 39kwh और दूसरा 64kwg की बैटरी के साथ आएगा । इस वेरिएंट का माइलेज 482 किलोमीटर होने का दावा किया जा रहा है यानि एक बार चार्जिंग करने पर ये कार 482 किलोमीटर चलेगी।
सस्ती कारों में Renault की इस कार का जलवा बरकरार, 3 लाख यूनिट बेचकर बनाया रिकॉर्ड
इसके अलावा नई Kona EV में 39.2 kWh की बैटरी मिल सकती है जो 135bhp की पावर और 335Nm का टॉर्क देगी। 9.3 सेकंड यह कार 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। और मात्र 54 मिनट में यह कार 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।