कार

Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद, जानिए वजह

Hyundai i20 Diesel Discontinued: हुंडई की देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक i20 के बारे में कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक के डीज़ल वैरिएंट्स को बंद कर दिया है।

Mar 10, 2023 / 11:31 am

Tanay Mishra

Hyundai i20

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। देश-विदेश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारतीय मार्केट में अपने व्हीकल्स की बिक्री करती हैं। भारत का कार मार्केट दुनिया के सबसे प्रमुख कार मार्केट्स में से एक है। देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों के टाइप की बात की जाएं, तो यह ख़िताब हैचबैक सेगमेंट के पास है। देश में कई शानदार हैचबैक्स अवेलेबल हैं। इन्हीं में से हुंडई आई20 (Hyundai i20) भी एक है। Hyundai i20 देश में हुंडई की बेस्ट सेलिंग हैचबैक है। पर हाल ही में कंपनी ने इस कार के बारे में एक बड़ा फैसला लिया है।

डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद

हुंडई इंडिया (Hyundai India) ने हाल ही में Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने के फैसला लिया है। कंपनी की यह कार देश में इस समय अवेलेबल चुनिंदा डीज़ल हैचबैक्स में से है। कंपनी ने देश में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को हटा लिया है।

क्या है वजह?

हुंडई इंडिया के Hyundai i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने की वजह देश में लागू नया नियम है। दरअसल प्रदूषण को कम करने के लिए भारत सरकार ने सभी गाड़ियों के इंजन के लिए BS6 (Bharat Stage Emission Standards 6) अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत सभी गाड़ियों के इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट करना ज़रूरी है। पुराने डीज़ल इंजन को इस नए नियम के अनुसार अपडेट करना आसान नहीं है और इस वजह से देश में इस तरह की डीज़ल गाड़ियों की डिमांड भी काफी कम हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हुंडई इंडिया ने Hyundai i20 के सभी डीज़ल वैरिएंट्स को बंद करने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़ें

Tu Jhoothi Main Makkaar की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को है लग्ज़री कार का शौक, देखें उनका कलेक्शन

पेट्रोल इंजन को किया जाएगा अपडेट


हुंडई इंडिया अपनी सभी गाड़ियों के पेट्रोल इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट करने पर काम कर रही है। 1 अप्रैल, 2023 से देश में नए नॉर्म्स लागू होने वाले हैं। ऐसे में सभी कार निर्माता कंपनियाँ इससे पहले अपने पेट्रोल इंजन को अपडेट कर रही हैं, जिनमें हुंडई भी शामिल है।

Hyundai i20 के सभी पेट्रोल वैरिएंट्स के इंजन को BS6 के Phase 2 के अनुकूल अपडेट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

Maruti Suzuki Wagon R को कम कीमत में घर लाने का शानदार मौका, कंपनी की तरफ से मिल रहा है बम्पर डिस्काउंट

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai i20 के डीज़ल वैरिएंट्स हुए बंद, जानिए वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.