50 हज़ार रुपये महंगी हुई क्रेटा
हुंडई क्रेटा कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी तो है ही, साथ ही देश की भी बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है। देश भर में क्रेटा काफी पॉपुलर कार है और सड़कों पर अच्छी संख्या में देखी जा सकती है। पर कंपनी ने नए साल की शुरुआत से इस शानदार एसयूवी की कीमत बढ़ा दी है। रिपोर्ट के अनुसार हुंडई क्रेटा की कीमत में 50 हज़ार रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। ऐसे में अब इस एसयूवी की कीमत बढ़कर 10.64 लाख रुपये से 18.68 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हैं फ्यूचर, 2030 तक भारत में बढ़ेगी हिस्सेदारी
दूसरी गाड़ियाँ भी हुई महंगी हुंडई की क्रेटा ही नहीं, दूसरी गाड़ियों की कीमतें भी बढ़ी है। कंपनी ने 2022 के आखिरी महीने में इस बात की जानकारी दे दी थी कि 2023 से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई जाएगी। हाल ही में बढ़ी हुई कीमतों के बारे में पता भी चल गया है।
किस कार की कितनी बढ़ी कीमत?
आइए नज़र डालते हैं कि हुंडई ने किस कार की कीमत कितनी बढ़ाई है।
Hyundai Tucson
कंपनी ने हुंडई ट्यूसॉन की कीमत में सबसे ज़्यादा इजाफा किया है। यह कार अब 80,800 रुपये महंगी मिलेगी। ऐसे में अब इस एसयूवी की कीमत बढ़कर 28.50 लाख रुपये से 35.34 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
MG Hector Plus हुई पेश, कस्टमर्स को मिलेंगे 9 ट्रिम लेवल्स
Hyundai Alcazarकंपनी ने हुंडई अल्काज़ार की कीमत में 40,000 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में अब इस एसयूवी की कीमत बढ़कर 16.10 लाख रुपये से 20.65 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
Hyundai Verna
कंपनी ने हुंडई वरना की कीमत में 14,400 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में अब इस कार की कीमत बढ़कर 9.64 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
Hyundai Venue
कंपनी ने हुंडई वेन्यू की कीमत में 15,000 रुपये और इसके N-Line मॉडल की कीमत में 14,400 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में अब इस कार की कीमत बढ़कर 7.62 लाख रुपये से 12.86 लाख रुपये की रेंज में हो गई है। वहीँ इसके N-Line मॉडल की कीमत बढ़कर 12.30 लाख रुपये से 13.44 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
Hyundai Grand i10 Nios
कंपनी ने हुंडई ग्रांड i10 निओस की कीमत में 10,600 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में अब इस कार की कीमत बढ़कर 5.54 लाख रुपये से 8.55 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।
Hyundai Aura
कंपनी ने हुंडई ऑरा की कीमत में भी 10,600 रुपये का इजाफा किया है। ऐसे में अब इस कार की कीमत बढ़कर 6.19 लाख रुपये से 9.51 लाख रुपये की रेंज में हो गई है।