जो लोग अपनी गाड़ी को सीधे स्टार्ट करके चलाते हुए ले जाते हैं उन्हें ये खबर ध्यान से पढ़ने की जरूरत है। कार को लंबी दूरी के लिए ले जाने से पहले उसे थोड़ी देर गर्म करने की जरूरत होती है इससे क्या होता है कि ड्राइविंग काफी स्मूथ होती है और बिना किसी गड़बड़ के गाड़ी चलती रहती है। मगर आज के समय में नई तकनीक वाली गाड़ियां आ रही हैं, जिनके साथ ऐसा करने की जरूरत नहीं होती है।
क्या आप ये जानते हैं कि गाड़ी स्टार्ट करते वक्त उसका इंजन कितनी देर गर्म करना चाहिए तो हम आपको बता दें कि गाड़ी को स्टार्ट करने के बाद 2-5 सेकंड में ही लेकर निकल जाना चाहिए, क्योंकि आज कल की कारें कूलेंड टेम्प्रेचर सेंसर के साथ आती हैं। जैसे ही इंजन स्टार्ट किया जाता है तो वो पूरी गाड़ी के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी प्रदान करने लग जाता है और गाड़ी चलने की स्थिति में तुरंत ही आ जाती है।