scriptFastag Deactivate : लगा है फास्टैग तो ना बेचें अपनी कार, खाते से कट सकता है बैलेंस | How to Deactivate Fastag on Your Car while selling or Buying New one | Patrika News
कार

Fastag Deactivate : लगा है फास्टैग तो ना बेचें अपनी कार, खाते से कट सकता है बैलेंस

यदि आपने अपना वाहन बेचा या ट्रांसफर किया है, तो आपको तुरंत FASTag को निष्क्रिय/बंद कर देना चाहिए क्योंकि टोल भुगतान उसी खाते से काटा जाता रहेगा जिससे FASTag जुड़ा हुआ है।

May 01, 2022 / 11:05 am

Bhavana Chaudhary

fastag-amp.jpg

Fastag Deactivation process

Fastag Deactivation Process : देश में नेश्नल हाईवे पर आवगमन FASTag के जरिए बेहद आसान हो गया है, लोगों को लाइन में लगने की परेशानी से मुक्त करते हुए सरकार ने इसे अब प्रत्येक वाहन पर अनिवार्य कर दिया है। यह एक ऐसी प्रणाली है, जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक के साथ काम करती है, इसके माध्यम से टोल भुगतान सीधे सिस्टम से जुड़े प्रीपेड या बचत खाते से किया जा सकता है, FASTags को आप देश के कई निजी और सरकारी बैंकों से खरीद सकते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है, कि इसे बंद करने का क्या प्रोसेस है। फास्टैग की वैधता 5 वर्ष है, और इसे खरीदने के बाद आपको केवल इसमें अपनी आवश्यकता के अनुसार ही रिचार्ज करना होता है।

 



कार बेचते समय फास्टैग Deactivate करना जरूरी

यदि आपने अपना वाहन बेचा या ट्रांसफर किया है, तो आपको तुरंत FASTag को निष्क्रिय/बंद कर देना चाहिए क्योंकि टोल भुगतान उसी खाते से काटा जाता रहेगा जिससे FASTag जुड़ा हुआ है। यानी जब तक आप अपना FASTag खाता बंद नहीं करते, आपकी कार का नया खरीदार भी कार के लिए नया FASTag जारी नहीं कर पाएगा। क्योंकि एक वाहन से केवल एक एक्टिव FASTag को ही जोड़ा जा सकता है। ध्यान देने वाली बात है, कि एक FASTag को केवल एक पंजीकरण संख्या के साथ जोड़ा जा सकता है, तो जब तक आप अपनी कार से जुड़े फास्टैग का बंद नहीं करते हैं, नया कार मालिक नया FASTag प्राप्त करने में सक्षम नहीं होगा।






ये भी पढ़ें : नहीं हैं कार में Ventilates seats, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, बैठते ही हो जाएंगे कूल?

 

 



कैसे बंद करें फास्टैग

 


आप FASTag से जुड़े खाते या ई-वॉलेट को निष्क्रिय करने या बंद करने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इनमें सबसे आम तरीकों में से एक है, कि आप अपने FASTag प्रदाता यानी जिससे आपने फास्टैग खरीदा है, उससे संपर्क करें और FASTag से जुड़े खाते को बंद करने/निष्क्रिय करने के लिए अनुरोध करें। इसके अलावा MoRTH/NHAI/IHMCL ने FASTag शिकायतों को दूर करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 1033 शुरू किया है, ग्राहक किसी भी FASTag से संबंधित परेशानियों के लिए बस 1033 डायल कर सकते हैं। इसके अलावा आप पेटीएम के 18001204210 नेबर पर कॉल कर या पेटीएम ऐप में लॉग इन करके भी फास्टैग बंद करने का अनुरोध कर सकते हैं।


Hindi News / Automobile / Car / Fastag Deactivate : लगा है फास्टैग तो ना बेचें अपनी कार, खाते से कट सकता है बैलेंस

ट्रेंडिंग वीडियो