डैशबोर्ड की सफाई –
डैशबोर्ड की सफाई के लिए किचन में उपयोग किया जाने वाला ऑइल परफेक्ट है। डैशबोर्ड के लिए ऑलिव ऑइल सबसे बढ़िया होता है लेकिन असल में कोई भी तेल काम कर सकता है। थोड़ा-सा तेल इसकी ऐसी सफाई कर सकता है जो नई कार में दिखती है। अगर आप तेल नहीं इस्तेमाल करना चाहते तो पेट्रोलियम जैली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
हेयर कंडीशनर और बेबी वाइप्स-
कार को वॉश करने के लिए “लेनोलिन’ वाले हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करें । ये हेयर कंडीशनर पॉलिश का काम करेगा। इससे कार की चमक बढ़ जाएगी।
कार की लाइट्स साफ करने के लिए “कॉलिन’ जैसे विंडो क्लीनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वाइपर ब्लेड्स अगर गंदे हैं तो विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक कप पानी में चौथाई हिस्सा अमोनिया का मिलाइए। सॉफ्ट कपड़ा भिगोकर ब्लेड्स साफ करें। इसके बाद सूखे कपड़े से साफ कर दें। इसके अलावा बेबी वाइप्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा घोल करेगा कमाल –
चार लीटर के जग के एक-चौथाई हिस्से को बेकिंग सोडे से भर दीजिए। एक चौथाई कप डिशवॉशिंग लिक्विड इसमें मिलाइए और जग को ऊपर तक पानी से भर दीजिए। अच्छी तरह इस घोल को हिलाकर स्टोर कर लीजिए। अब जब भी कार धोएं तो दस लीटर गर्म पानी में इस घोल का एक कप मिला लें।