Honda ने BS-VI इंजन वाले मॉडल को टेस्ट करना भी शुरू कर दिया है। होंडा अपनी पेट्रोल लाइनअप को भी अपग्रेड करेगी।
•Sep 13, 2018 / 05:31 pm•
Pragati Bajpai
कंपनी फिलहाल Honda सिटी का पेट्रोल-हाइब्रिड वर्जन तैयार कर रही है। नेक्स्ट जेनरेशन होंडा सिटी में फीचर्स के साथ इंजन भी अपडेट किया जाएगा। Honda ने BS-VI इंजन वाले मॉडल को टेस्ट करना भी शुरू कर दिया है। होंडा अपनी पेट्रोल लाइनअप को भी अपग्रेड करेगी। इसके अलावा होंडा सिटी का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल डीजल-CVT कॉम्बिनेशन में आएगा।
Hindi News / Automobile / Car / honda city के नेक्स्ट जनरेशन पर काम शुरू, जानें कब होगी लॉन्च